इंदौर। शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई थी. पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घर से लापता हो गई थी नाबालिगः मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके घर पर उनकी बहन की लड़की रुकने के लिए आई थी, लेकिन वह अचानक घर से लापता हो गई. इसके बाद आजाद नगर थाने में इस पूरे मामले में गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. प्रारंभिक जानकारी में परिजनों ने पुलिस को यह जानकारी दी कि वह महाराष्ट्र के जलगांव की रहने वाली है. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में आगे जांच की तो यह जानकारी सामने आई कि महाराष्ट्र के जलगांव का ही आरोपी युवक है, जो नाबालिग की जान पहचान का था. वह नाबालिग को खोजते हुए आजाद नगर क्षेत्र में आ गया था. उसके बाद वह नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ महाराष्ट्र ले गया और वहां पर 5 दिनों तक उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
इस मामले में डीसीपी आदित्य मिश्र ने कहा कि "नाबालिग की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. आरोपी नाबालिग को बहला फुसलाकर जलगांव ले गया था, जहां घटना को अंजाम दिया. आरोपी की तलाश शुरू कर दी है."