इंदौर। शहर में मोबाइल लूट, चैन लूट जैसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इसके चलते पुलिस ने करीब 175 बदमाशों की सूची बनाई है. बदमाशों की सूची बनाकर संबंधित जोन और थाने के पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि संबंधित पुलिस इन लोगों पर सतत निगरानी रखेगी. समय-समय पर इनके घर पर जाकर उनके कामकाज के बारे में जानकारी भी लेगी. इस बारे में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि पिछले इंदौर में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. इसे रोकने के लिए सची बनाई गई है.
महिला से धोखाधड़ी : इंदौर में तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ कार के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी करने वाले दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उनकी तलाश की जा रही है. फरियादी सुनीता पाटनी की शिकायत पर आरोपी हेमंत परिहार और उनकी पत्नी ज्योति परिहार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. इस मामले में दलाल अंकित पंचोली के खिलाफ भी धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. दलाल और दंपती ने फर्जी दस्तावेज बनाकर घटनाक्रम को अंजाम दिया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि आरोपी दंपती की तलाश की जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
धर्मांतरण मामले में आरोपी पर रासुका : धर्मांतरण के मामले में पुलिस अब आरोपी के खिलाफ करेगी रासुका की करवाई करेगी. उनके पीएफआई कनेक्शन भी खंगालने में पुलिस जुटी है. खजराना थाना क्षेत्र में 8 साल के बच्चे के धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी इलियास को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. आरोपी इलियास के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी इलियास के पीएफआई संगठन के कुछ लोगों से जुड़े होने की बात प्रारंभिक तौर पर भी सामने आ रही है. उन लोगों के बारे में इलियास के किस तरह के संबंध थे, इसको भी खंगाला जा रहा है. डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि मामले की जांच जारी है.