इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पति सहित अन्य लोगों की शिकायत पुलिस से की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद एक के बाद एक तीन लड़कियां होने के बाद पति सहित ससुराल के अन्य लोग प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग : महिला ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उसका निकाह खजराना थाना में रहने वाले युवक से हुआ था. लेकिन शादी के बाद जब एक के बाद एक तीन लड़की पैदा हुईं तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. महिला का निकाह आसिम के साथ हुआ था. ससुराल पक्ष में सास- ससुर और पति द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. ये सारे लोग उससे लड़के की मांग करते रहे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
इंदौर में महिलाओं पर अपराध बढ़े : ससुराल वालों की प्रताड़ना से महिला शारीरिक और मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हो गई. इस मामले में एसीपी आशीष पटेल का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के बयान लेने के लिए पुलिस भेजी जाएगी. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें कि इंदौर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लगभग रोजाना घरेलू प्रताड़ना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.