ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर में महिला को ससुरालियों ने दहेज के लिए किया प्रताड़ित, मामला दर्ज - इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर में दो आपराधिक घटनाएं सामने आई है. पहले में जहां महिला को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. वहीं दूसरी घटना में इंदौर में ही एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी हो गई.

Indore Crime News
इंदौर क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 8:28 PM IST

इंदौर। महिला थाने पर एक युवती ने दहेज पताड़ना का केस दर्ज कराने का मामला सामने आया है. जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरियादी महिला से ससुराल पक्ष 10 लाख नगद व कीमती कार की मांग कर रहे थे. इसीलिए महिला को घर से भी निकल दिया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं इंदौर से एक और मामला सामने आया है. बाणगंगा थाना क्षेत्र में ऑनलाइन फोन कर बीमा कंपनी के क्लेम को लेकर 27000 की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मामले में फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दहेज के लिए प्रताड़िता करते सुसराल वाले: इंदौर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि सन 2018 में उसकी शादी उसकी मनमर्जी से अभिषेक नामक एक युवक से हुई थी. दोनों की मुलाकात ऑफिस में काम करते वक्त हुई थी, फिर उन्होंने रजामंदी से शादी कर ली, लेकिन कुछ समय तक तो परिवारिक रिश्ता काफी अच्छा चला. उसके बाद 2020 में ससुराल पक्ष के लोग महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. दहेज में 10 लाख की डिमांड और कीमती कार मांगी जा रही थी. जिससे परेशान होकर युवती ने पूरे मामले में महिला थाने पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है. पीड़िता हैदराबाद की एक आईटी कंपनी में लाखों रुपए के पैकेज पर काम करती है. साथ ही उसे लगातार काम छुड़वाने के लिए भी पति परेशान कर रहा था.

Indore Crime News छात्रा कर रही थी कॉलेज में गांजे की तस्करी, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

इंदौर में व्यक्ति के साथ हुई ठगी: वहीं इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले निलेश सिंह नामक व्यक्ति द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई कि पिछले दिनों उनके पास बजाज कंपनी के नाम से बीमा क्लेम दिलाने को लेकर फोन कॉल आया था. उसी आधार पर उन्होंने सामने वाले व्यक्ति के बताए अनुसार खाते में ₹14999 की राशि जमा कराई थी. इसी तरह से अन्य एक और किस्त जमा करी, जिसकी कुल राशि ₹27000 हो गई. जब बीमा क्लेम को लेकर दोबारा से फरियादी ने फोन नंबर पर फोन लगाया तो सामने वाले व्यक्ति द्वारा नहीं उठाया जा रहा है. उसके साथ धोखाधड़ी की घटना घटित हुई है. फिलहाल पुलिस के अनुसार पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.

इंदौर। महिला थाने पर एक युवती ने दहेज पताड़ना का केस दर्ज कराने का मामला सामने आया है. जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरियादी महिला से ससुराल पक्ष 10 लाख नगद व कीमती कार की मांग कर रहे थे. इसीलिए महिला को घर से भी निकल दिया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं इंदौर से एक और मामला सामने आया है. बाणगंगा थाना क्षेत्र में ऑनलाइन फोन कर बीमा कंपनी के क्लेम को लेकर 27000 की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मामले में फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दहेज के लिए प्रताड़िता करते सुसराल वाले: इंदौर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि सन 2018 में उसकी शादी उसकी मनमर्जी से अभिषेक नामक एक युवक से हुई थी. दोनों की मुलाकात ऑफिस में काम करते वक्त हुई थी, फिर उन्होंने रजामंदी से शादी कर ली, लेकिन कुछ समय तक तो परिवारिक रिश्ता काफी अच्छा चला. उसके बाद 2020 में ससुराल पक्ष के लोग महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. दहेज में 10 लाख की डिमांड और कीमती कार मांगी जा रही थी. जिससे परेशान होकर युवती ने पूरे मामले में महिला थाने पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है. पीड़िता हैदराबाद की एक आईटी कंपनी में लाखों रुपए के पैकेज पर काम करती है. साथ ही उसे लगातार काम छुड़वाने के लिए भी पति परेशान कर रहा था.

Indore Crime News छात्रा कर रही थी कॉलेज में गांजे की तस्करी, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

इंदौर में व्यक्ति के साथ हुई ठगी: वहीं इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले निलेश सिंह नामक व्यक्ति द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई कि पिछले दिनों उनके पास बजाज कंपनी के नाम से बीमा क्लेम दिलाने को लेकर फोन कॉल आया था. उसी आधार पर उन्होंने सामने वाले व्यक्ति के बताए अनुसार खाते में ₹14999 की राशि जमा कराई थी. इसी तरह से अन्य एक और किस्त जमा करी, जिसकी कुल राशि ₹27000 हो गई. जब बीमा क्लेम को लेकर दोबारा से फरियादी ने फोन नंबर पर फोन लगाया तो सामने वाले व्यक्ति द्वारा नहीं उठाया जा रहा है. उसके साथ धोखाधड़ी की घटना घटित हुई है. फिलहाल पुलिस के अनुसार पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.