इंदौर। शहर में लगातार महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा और प्रताड़ना के मामलों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया, जिसमें तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को पति सहित अन्य लोगों के द्वारा मारपीट व दहेज के लिए परेशान किया जाता था. तंग आकर महिला ने थाने में शिकायत की और पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पति व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पति को थाने बुलाया. मगर जैसे ही उसे FIR दर्ज होने की जानकारी मिली, घर छो़ड़कर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही फरार पति की खोजबीन में जुटी है.
क्या है पूरा मामलाः पुलिस की मानें तो तेजाजी नगर इलाके में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में उसने बताया कि इंदौर में रहने वाले अमनदीप से उसकी शादी तकरीबन 10 साल पहले हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद पति मारपीट करने लगा और लड़के को जन्म न देने के कारण हर दिन परेशान करने लगा. महिला ने शिकायत में बताया कि मेरी दो बेटियां है, जिसके कारण पति और ससुराल के लोग लड़का नहीं होने के कारण लगातार अलग-अलग तरह से परेशान कर रहे हैं. ताने देना तो मानों मामूली सी बात बन कर रह गई थी. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और उस पर मध्य प्रदेश के बाहर लोगों से धोखाधड़ी से संबंधित प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा और उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
आरोपी के परिवार से पूछताछः इस मामले में एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि महिला की FIR के आधार पर फरार शख्स के परिजन से भी पूछताछ की जा रही है. क्योंकि महिला ने प्रताड़ित करने वालों की लिस्ट में कई और लोगों का भी नाम लिया है. जाहिर है जांच में सहयोग नहीं करने को लेकर पुलिस को महिला के पति के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार कर रही है.