इंदौर। शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज कर टास्क जीतने का प्रलोभन देने के बाद लाखों रुपये की धोखाधड़ी हुई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने युवक की शिकायत के अनुसार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
युवक के साथ ऑनलाइन हुई ठगीः मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाले आमिर हुसैन नामक एक युवक के साथ धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. इसको लेकर युवक ने पुलिस थाने में शिकायत की है. युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि "अज्ञात नंबर से मेरे व्हाट्सएप पर एक ऑनलाइन लिंक आया. उस लिंक पर टास्क जिताने का प्रलोभन दिया गया था. युवक ने बताया कि मैंने इस टास्क को शुरू किया, तो पहले 150 रुपये से लेकर हजारों रुपये जीते, लेकिन उसके बाद अचानक से मेरे खाते से 1.25 लाख की राशि की धोखाधड़ी हो गई." इसके बाद युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और व्हाट्सएप पर जिस नंबर से मैसेज आया था उस नंबर की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:- |
जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तारः इस मामले में थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि "एक युवक के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है. मामला दर्ज कर लिया है और जिस नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया था. उस नंबर की साइबर सेल के द्वारा जांच करवाई जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."