इंदौर/बैतूल। जिले के के चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कलारिया की फार्मा कंपनी में देर रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. जैसे ही कंपनी के गार्ड ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं बैतूल में जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान 1 लाख रुपए कीमत का गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
इंदौर में गार्ड की सतर्कता से लूट होने से बची: पहला मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कलारिया का है. बता दें यहां पर मौजूद एक फार्मा फैक्ट्री में देर रात 8 से 10 बदमाशों को लूट की नीयत से हमला करते देखा तो गार्ड ने पुलिस को तुरंत सूचना दी. इस दौरान फैक्ट्री में घुसकर बदमाशों ने हवाई फायर करने के साथ ही जमकर हंगामा भी किया. गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हंगामा करने वाले बदमाश वहां से फरार हो गए. वहीं संभावना जताई जा रही है की लूट की नीयत से बदमाश फैक्ट्री में घुसे होंगे, लेकिन गार्ड की सतर्कता के चलते वह अपनी हरकत में कामयाब नहीं हो पाए है. फिलहाल फैक्ट्री
बैतूल में पुलिस ने गांजा जब्त किया: वहीं दूसरे मामले में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते रेल पुलिस लगातार स्टेशनों और ट्रेनों में निगरानी कर रही है. वहीं बैतूल में जीआरपी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में एक व्यक्ति कोई मादक पदार्थ लेकर जा रहा है. आमला जीआरपी प्रभारी प्रमोद पाटिल ने बताया नागपुर से इटारसी को जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में आमला रेलवे स्टेशन आने पहले जीआरपी पुलिस बल ने गांजा की तस्कर करने वाले को घेराबंदी कर पकड़ा लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहिम खान काटोल निवासी बताया है. मौके पर पुलिस ने कार्रवाई कर गांजा जब्त किया है. गांजे का वजन कुल 6 किलो 50 ग्राम है. जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए आकी गई है. आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.