इंदौर। शहर में आत्महत्या करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ठेकेदार ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच करने में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि राऊ थाना क्षेत्र के रंगवासा में रहने वाले युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. युवक ठेकेदारी का काम करता था और कल भी किसी मकान की ठेकेदारी का काम कर घर आया था. इसी दौरान जब परिजन अपने-अपने काम में व्यस्त थे. उसी दौरान यह अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली सन्नाटा पसर गया.
Indore News: पालतू कुत्ते के वियोग को सहन न कर पाया युवक, उठा लिया ये कदम
आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिसः इस मामले में थाना राऊ के जांच अधिकारी एसके मिथोरिया ने बताया कि गुरुवार को एक युवक की सुसाइड की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि परिजनों के बयानों को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. परिजन खाने के लिए ठेकेदार को बुलाने के लिए गए तो देखा कि युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस को मृतक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने परिजनों के बयानों को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Rewa: चोरी करने घुसे चोर की घरवालों ने की बेदम पिटाई, पुलिस कस्टडी में चोर की मौत, 4 गिरफ्तार
व्यास नगर में चोरी की वारदातः वहीं, दूसरी ओर इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के व्यास नगर में एक चोरी की वारदात सामने आई है. जानकारी में बताया गया कि व्यास नगर में रहने वाली अनुराधा अपने परिजनों के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गई हुई थी, जब आज सुबह वह घर पर लौटी तो उसने अपने घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया. इसके बाद जब घर के अंदर जाकर देखा तो घर में लगी हुई LED, होम थिएटर के साथ ही सोने व चांदी के जेवरात सहित नकदी गायब थी. इसके बाद अनुराधा ने पूरे मामले की सूचना चंदननगर पुलिस को दी. चंदननगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया और मामले में जांच शुरू कर दी. इस मामले में थाना चंदन नगर के जांच अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि एक घर में चोरी की वारदात होने की सूचना मिली है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की और उसी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.