इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी की वारदातों को बदमाशों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इंदौर के ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले अयाज अपनी पत्नी के साथ भोपाल गए थे. परिवार के अन्य लोग भी किसी काम से बाहर गए हुए थे. इस दौरान सूने मकान में इन आरोपियों ने घुसकर लाखों रुपए के जेवर और नगदी पर हाथ साफ किए.
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े आरोपी : पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ करने में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही कुछ और घटनाओं का खुलासा होने की बात भी पुलिस द्वारा कही जा रही है. थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल का कहना है कि उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और बड़े खुलासे किया जा सकते हैं. आरोपियों के कई थाना क्षेत्र में आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस को मिले हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
चोरी का माल जब्त : इंदौर की कनाडिया पुलिस ने महिला के साथ पर्स लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. तकरीबन 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाले, तब जाकर आरोपी की जानकारी पुलिस के हाथ लगी थी. अब पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट करता था. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि आरोपी से लूट के और खुलासे हो सकते हैं. पकड़े गए आरोपी के पास से लूट का ₹1 लाख रुपए कीमत का माल भी पुलिस ने जब्त किया है. उधर, खरगोन में एफएसटी की टीम ने 18 लोगों से 37 लाख 15 हजार रुपए जब्त किए हैं.