इंदौर। शहर की चंदन नगर पुलिस ने बस स्टाफ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. फरियादी द्वारा अहमदाबाद जाने वाली एक बस से पार्सल भेजा गया था. इसमें 14 लाख रुपए थे लेकिन जब बस पंजाब पहुंची तो स्टाफ द्वारा संबंधित व्यक्ति को पार्सल नहीं दिया गया. इसके बाद फरियादी ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया. मामले के अनुसार अज्ञात आरोपी द्वारा लाखों रुपये गायब कर दिए गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.
पंजाब भेजे थे रुपये : एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि अंकित जैन नामक युवक द्वारा एक पार्सल बनाकर उसमें 14 लाख रुपए रखे थे और उसे पंजाब ट्रैवल्स की बस से अहमदाबाद कन्हैया लाल पटेल को पहुंचाने थे लेकिन समय रहते बस तो अहमदाबाद पहुंच गई लेकिन बस स्टाफ द्वारा कन्हैया लाल पटेल को उक्त रुपयों से भरा पार्सल नहीं सौंपा गया. इसके बाद कन्हैया लाल पटेल ने अंकित जैन से संपर्क किया. इसके बाद अंकित ने थाने पहुंचकर बस स्टाफ के खिलाफ अमानत में खयानत की धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया. एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा का कहना है कि जांच की जा रही है.
चोरों से सामान बरामद : इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक सनसनीखेत चोरी की वारदात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि पुलिस ने राहुल बरमूडा निवासी डायमंड पैलेस और उसका साथी शकील उर्फ बबल निवासी डायमंड पैलेस को पकड़ा, जिनकी तलाशी लेने पर सोने चांदी के जेवर बरामद हुए. जिसमें तीन सोने की अंगूठी, दो सोने के पेंडल, दो सोने के कंगन और चांदी की पायजेब मिले.
ये खबरें भी पढ़ें... |
नाबालिग ने किया सुसाइड : इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्चे आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि नाबालिग लगातार मोबाइल चलाता था. परिजनों ने मोबाइल नहीं चलने को लेकर उसको डांटा था. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान लिए हैं.