ETV Bharat / state

Indore Crime Branch Raid: नकली बायो डीजल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, 2 लोग गिरफ्तार, नकली सोना बैंक में रखकर लिया लोन - ट्रैक्टर चोरी की शिकायत

इंदौर क्राइम ब्रांच ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर नकली बायो डीजल का बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश दी. इस दौरान भारी मात्रा में नकली बायो डीजल जब्त किया गया. इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उधर, एक अन्य मामले में एक व्यक्ति ने बैंक में नकली सोना रखकर 8 लाख रुपये का लोन ले लिया. जब बैंक अधिकारियों ने सोने की जांच कराई तो वह नकली निकला.

Indore Crime Branch Raid
नकली बायो डीजल की बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 4:46 PM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जाख्या में अवैध तरीके से नकली बायो डीजल का निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर इस फैक्ट्री पर छापा मारा. फैक्ट्री में नकली बायो डीजल बनाकर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने फैक्ट्री से रिंकू उर्फ मदन मोहन एवं श्री राम को पकड़ा है. बायो डीजल शहर में भी बेचा जा रहा था. इस दौरान करीब 5300 लीटर बायो नकली डीजल भी जब्त किया गया. वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ और लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं.

नकली सोने के एवज में लिया लोन : विजयनगर थाना क्षेत्र में साउथ इंडियन बैंक में काम करने वाले कर्मचारी कीर्ति असीजा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद वसीम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. फरियादी ने पुलिस को जानकारी दी कि आरोपी ने उनके बैंक में तकरीबन 8 लाख का सोना रखा, जिसे उन्होंने असली बताया था. लेकिन जब बैंक ने सोना रखकर उसकी जांच पड़ताल की तो वह नकली निकला. बैंक ने असली सोना समझकर उसे 8 लाख का लोन भी दे दिया था. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ट्रैक्टर चोरी की शिकायत : इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो जाने के बाद भी कई शिकायतकर्ता अपनी शिकायतें लेकर अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. ताजा मामला इंदौर में पुलिस जनसुनवाई में सामने आया. चंदननगर थाना क्षेत्र में रहने वाले किसान कैलाश का 3 साल पहले खेत पर से ट्रैक्टर और ट्राली चोरी हो गया था. जिसकी शिकायत उन्होंने चंदननगर पुलिस से की. चंदननगर थाने पर पांच थाना प्रभारी बदल गए लेकिन किसान की समस्या यथावत बनी हुई है. वह लगातार पुलिस अधिकारियों के पास आकर शिकायत कर रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जनसुनवाई में शिकायत : इसके बाद किसान कैलाश चौधरी ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर कार्रवाई का आग्रह किया. किसान का कहना है कि जब वह चंदननगर थाने पर अपनी शिकायत के निराकरण के लिए गया तो वहां पर पुलिस आरक्षक कमलेश चावड़ा द्वारा ट्रैक्टर ट्राली जल्द ही ढूंढने के एवज में एक मोबाइल फोन देने की बात कही. जब किसान ने मोबाइल फोन पुलिस आरक्षक को नहीं दिया तो शिकायत का निराकरण नहीं हुआ. इस मामले में हेमंत चौहान एसीपी का कहना है कि संबंधित थाना प्रभारी के समस्या हल करने के निर्देश दिए हैं.

इंदौर। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जाख्या में अवैध तरीके से नकली बायो डीजल का निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर इस फैक्ट्री पर छापा मारा. फैक्ट्री में नकली बायो डीजल बनाकर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने फैक्ट्री से रिंकू उर्फ मदन मोहन एवं श्री राम को पकड़ा है. बायो डीजल शहर में भी बेचा जा रहा था. इस दौरान करीब 5300 लीटर बायो नकली डीजल भी जब्त किया गया. वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ और लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं.

नकली सोने के एवज में लिया लोन : विजयनगर थाना क्षेत्र में साउथ इंडियन बैंक में काम करने वाले कर्मचारी कीर्ति असीजा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद वसीम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. फरियादी ने पुलिस को जानकारी दी कि आरोपी ने उनके बैंक में तकरीबन 8 लाख का सोना रखा, जिसे उन्होंने असली बताया था. लेकिन जब बैंक ने सोना रखकर उसकी जांच पड़ताल की तो वह नकली निकला. बैंक ने असली सोना समझकर उसे 8 लाख का लोन भी दे दिया था. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ट्रैक्टर चोरी की शिकायत : इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो जाने के बाद भी कई शिकायतकर्ता अपनी शिकायतें लेकर अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. ताजा मामला इंदौर में पुलिस जनसुनवाई में सामने आया. चंदननगर थाना क्षेत्र में रहने वाले किसान कैलाश का 3 साल पहले खेत पर से ट्रैक्टर और ट्राली चोरी हो गया था. जिसकी शिकायत उन्होंने चंदननगर पुलिस से की. चंदननगर थाने पर पांच थाना प्रभारी बदल गए लेकिन किसान की समस्या यथावत बनी हुई है. वह लगातार पुलिस अधिकारियों के पास आकर शिकायत कर रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जनसुनवाई में शिकायत : इसके बाद किसान कैलाश चौधरी ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर कार्रवाई का आग्रह किया. किसान का कहना है कि जब वह चंदननगर थाने पर अपनी शिकायत के निराकरण के लिए गया तो वहां पर पुलिस आरक्षक कमलेश चावड़ा द्वारा ट्रैक्टर ट्राली जल्द ही ढूंढने के एवज में एक मोबाइल फोन देने की बात कही. जब किसान ने मोबाइल फोन पुलिस आरक्षक को नहीं दिया तो शिकायत का निराकरण नहीं हुआ. इस मामले में हेमंत चौहान एसीपी का कहना है कि संबंधित थाना प्रभारी के समस्या हल करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.