इंदौर। यशवंत राव होल्कर क्रिकेट अकादमी परिसर में बॉयज क्रिकेटरों को अब गर्ल्स क्रिकेटर क्लीन बोल्ड करती नजर आ रही हैं. क्रिकेट अकादमी में अब गर्ल्स क्रिकेटर की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि इंटरनेशनल लेवल पर वूमेन क्रिकेट को काफी प्रोत्साहन मिल रहा है.
इंदौर के क्रिकेट अकादमियों में अब गर्ल्स खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यह तमाम गर्ल्स क्रिकेटर एक दिन वर्ल्ड कप खेलने का सपना लिए दिन-रात क्रिकेट की प्रैक्टिस में जुटी हैं. अधिकांश गर्ल्स क्रिकेटर के आदर्श खिलाड़ी इंडियन टीम के धुरंधर खिलाड़ी हैं. लिहाजा किसी और खेल में हाथ आजमाने की बजाए अलग-अलग अकादमी में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा गर्ल्स क्रिकेटर इंडियन टीम में खेलने का सपना लिए मैदान में डटकर प्रैक्टिस कर रही है.
गर्ल्स और बॉयस टीमों में लगातार प्रैक्टिस के दौरान जो मैच होते हैं. उनमें कई बार गर्ल्स क्रिकेटरों का खेल अव्वल होता है. यहीं नहीं कई मैचों में वह वॉइस क्रिकेटर को क्लीन बोल्ड करती नजर आ रही हैं. इनमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इंदौर संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए अलग-अलग क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
अकादमी स्तर पर जो मैच आयोजित किये जाते हैं. उनमें भी कई बार गर्ल्स क्रिकेटरों की टीमें बॉयज क्रिकेटरों के साथ मैच खेलती है.
गर्ल्स का मानना है कि अच्छे से अच्छा खेलने पर 1 दिन ऐसा आएगा जब वे इंडियन टीम में शामिल होगी और देश के लिए वर्ल्ड कप खेलेंगी