ETV Bharat / state

Indore कलेक्ट्रेट होगा तंबाकूमुक्त,अफसरों-कर्मचारियों को दिलाई गुटखा न खाने की शपथ

इंदौर कलेक्ट्रेट में गुटखा खाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.अब जो भी कर्मचारी या अधिकारी यहां गुटखा खाए पाए जाएंगे, उन पर जुर्माना लगेगा. बाहर से आने वाले भी यहां गुटखा नहीं खा सकेंगे. इसके साथ यहां थूकने पर पर कड़ी पाबंदी लगाई गई है. सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने कलेक्टर ने गुटखा नहीं खाने की शपथ दिलाई है.

Indore collectorate tobacco free
अफसरों-कर्मचारियों को दिलाई गुटखा न खाने की शपथ
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 1:02 PM IST

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भी गुटखा खाने वाले शौकीनों की कमी नहीं है. इनमें कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हैं. जो गुटखा खाकर परिसर में गंदगी करने की वजह बनते हैं. यही वजह है कि इंदौर जिला प्रशासन ने अब कलेक्ट्रेट परिसर को पूरी तरह गुटखा मुक्त करने का फैसला लिया है. इसके लिए पहले चरण में अधिकारियों-कर्मचारियों को गुटखा नहीं खाने की शपथ दिलाई गई. वहीं अब गुटखा खाने वाले तमाम अधिकारियों कर्मचारियों के लिए परिसर में ही दंत चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें उनका निःशुल्क इलाज किया जा सकेगा.

पूरा परिसर होगा गुटखा मुक्त : इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई कराने के बाद अब पूरे परिसर को गुटखा मुक्त और तंबाकू सेवन से अधिकारियों कर्मचारियों को मुक्ति दिलाने का फैसला किया है. इसके लिए उन्होंने कलेक्ट्रेट में तंबाकू का सेवन करने वालों पर पेनाल्टी लगाने का फैसला किया है. इंदौर कलेक्ट्रेट में इस आशय को लेकर बैठक के बाद कलेक्टर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गुटखा नहीं खाने की शपथ दिलाई. उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में तंबाकू के सेवन को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा. इसके अलावा कलेक्ट्रेट कार्यालय में 14 जून को सभी शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों का दंत परीक्षण निःशुल्क शिविर लगाकर किया जा रहा है. जिसमें दंत चिकित्सा महाविद्यालय और बैजनाथ मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से इलाज की व्यवस्था रहेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

दंत चिकित्सा शिविर लगेगा : दंत चिकित्सा के दौरान कलेक्टर ने सभी को ताकीद करते हुए कहा कि वे तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में नहीं करें. क्योंकि तंबाकू मानव जीवन के लिए घातक है. उन्होंने कहा कि तंबाकू के उपयोग के दुष्परिणाम को देखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय को पूरी तरह तंबाकू मुक्त किया जाएगा. इतना ही नहीं पूरे परिसर में तंबाकू का सेवन भी प्रतिबंधित रहेगा, जो बाहरी आगंतुक कलेक्ट्रेट परिसर में आएंगे, उनके परिसर में थूकने अथवा तंबाकू खाते पाए जाने पर पेनल्टी लगाई जाएगी. तंबाकू खाने के कारण परिसर में होने वाली गंदगी पर भी नियंत्रण लगाए जा सकेगा.

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भी गुटखा खाने वाले शौकीनों की कमी नहीं है. इनमें कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हैं. जो गुटखा खाकर परिसर में गंदगी करने की वजह बनते हैं. यही वजह है कि इंदौर जिला प्रशासन ने अब कलेक्ट्रेट परिसर को पूरी तरह गुटखा मुक्त करने का फैसला लिया है. इसके लिए पहले चरण में अधिकारियों-कर्मचारियों को गुटखा नहीं खाने की शपथ दिलाई गई. वहीं अब गुटखा खाने वाले तमाम अधिकारियों कर्मचारियों के लिए परिसर में ही दंत चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें उनका निःशुल्क इलाज किया जा सकेगा.

पूरा परिसर होगा गुटखा मुक्त : इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई कराने के बाद अब पूरे परिसर को गुटखा मुक्त और तंबाकू सेवन से अधिकारियों कर्मचारियों को मुक्ति दिलाने का फैसला किया है. इसके लिए उन्होंने कलेक्ट्रेट में तंबाकू का सेवन करने वालों पर पेनाल्टी लगाने का फैसला किया है. इंदौर कलेक्ट्रेट में इस आशय को लेकर बैठक के बाद कलेक्टर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गुटखा नहीं खाने की शपथ दिलाई. उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में तंबाकू के सेवन को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा. इसके अलावा कलेक्ट्रेट कार्यालय में 14 जून को सभी शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों का दंत परीक्षण निःशुल्क शिविर लगाकर किया जा रहा है. जिसमें दंत चिकित्सा महाविद्यालय और बैजनाथ मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से इलाज की व्यवस्था रहेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

दंत चिकित्सा शिविर लगेगा : दंत चिकित्सा के दौरान कलेक्टर ने सभी को ताकीद करते हुए कहा कि वे तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में नहीं करें. क्योंकि तंबाकू मानव जीवन के लिए घातक है. उन्होंने कहा कि तंबाकू के उपयोग के दुष्परिणाम को देखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय को पूरी तरह तंबाकू मुक्त किया जाएगा. इतना ही नहीं पूरे परिसर में तंबाकू का सेवन भी प्रतिबंधित रहेगा, जो बाहरी आगंतुक कलेक्ट्रेट परिसर में आएंगे, उनके परिसर में थूकने अथवा तंबाकू खाते पाए जाने पर पेनल्टी लगाई जाएगी. तंबाकू खाने के कारण परिसर में होने वाली गंदगी पर भी नियंत्रण लगाए जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.