इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने महू के संक्रमित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी को व्यवस्थाओं के संबंध में जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए, महू में आगामी 7 दिनों तक लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू की घोषणा की गई है, जिसके तहत सिर्फ अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को ही छूट दी जाएगी, बाकी कर्फ्यू के नियम पूर्णतः लागू रहेंगे.
शहर में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, वहीं शहर के समीप महू में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर कलेक्टर और डीआईजी ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया.