इंदौर। शहर में लगने वाला लॉकडाउन फिलहाल टल गया है, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा. सोमवार को हुई आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों से सख्ती से पेश आएगा.
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि आपदा प्रंबधन समिति की बैठक में तय किया गया है कि शहर में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा, पर शहर में कोरोना की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगा. शहर में संक्रमण की स्थिति की लगातार समीक्षा की जाएगी, अगर संक्रमण पर नियंत्रण नहीं हुआ तो इस फैसले पर अगले शनिवार को फिर से विचार किया जाएगा. सांसद ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया कि आने वाले दिनों में सख्ती की जाएगी. वहीं बैठक में कुछ और भी निर्णय लिए गए हैं.
- बाजार के समय में एक घंटे की कटौती की गई है, अब दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रह सकेंगी.
- इंदौर में चाय-नाश्ते की दुकानें दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी.
- होटल, फॉर्म हाउस और अन्य स्थानों पर सोशल गेदरिंग नहीं किए जा सकेंगे.
- ऑड-इवन की तरह अब बाजारों में लेफ्ट-राइट की तर्ज पर दुकानें खुलेंगी.
- 56 दुकान पर केवल होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी, टेकअवे सिस्टम हटाया गया
- राजनीतिक आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रहेगा.
- मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर लगेगा फाइन
- गरीब बस्तियों में नि:शुल्क मास्क वितरण होगा और जन जागरूकता अभियान चलेगा
- भीड़ लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कठोर कार्रवाई होगी
- प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन जारी रहेगा
बैठक में डीआईजी, कलेक्टर, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से ये निर्णय लिया है.