ETV Bharat / state

Indore Chain Loot : मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं से चेन लूटी, घटना CCTV में कैद

इंदौर में सोमवार सुबह बदमाशों ने दो महिलाओं के गले से सोने की चेन लूट ली. महिलाओं ने लूट का विरोध किया. इस दौरान बदमाशों ने चाकू से वार किया, जिसमें एक महिला को मामूली चोट आई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Indore Chain Loot
दो महिलाओं से चेन लूटी घटना CCTV में कैद
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 11:02 AM IST

दो महिलाओं से चेन लूटी घटना CCTV में कैद

इंदौर। इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. सोमवार अलसुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं के साथ चेन लूट की घटना सामने आई है. घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला जब थाने पर शिकायत लेकर पहुंची तो काफी देर तक सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी लगी तो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. वहीं, शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए हैं.

महिलाओं ने किया बदमाशों का विरोध : चेन लूटने की घटना घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला पूर्णिमा एवं उनकी सहेली माधुरी गुप्ता अलसुबह मॉर्निंग वॉक पर थाने से कुछ ही किलोमीटर स्थित सर्विस रोड पर गई थीं. इसी दौरान दो बदमाश पीछे से आए और उनकी सोने की चेन गले से छुड़ाने लगे. इस दौरान महिलाओं ने दोनों बदमाशों का विरोध भी किया और उन्हें पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन बदमाश महिलाओं के गलों में से चेन छीनकर कर फरार हो गए. इसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत अन्नपूर्णा थाने पर की. वहां काफी देर तक उसकी सुनवाई नहीं हुई.

अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश : इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. उसके बाद इस पुलिस ने कार्रवाई की. पीड़िता पूर्णिमा वेद ने बताया कि वह अपनी सहेली माधुरी गुप्ता के साथ रोजाना सुबह 3 से 4 किलोमीटर वॉक पर जाती हैं. रोजाना की तरह वह घर से बाहर निकली थीं कि अन्नपूर्णा थाने से कुछ दूरी पर मौजूद सर्विस रोड पर बदमाशों ने उनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. इस दौरान जब महिलाओं ने विरोध किया तो उन पर चाकू से भी बदमाशों ने हमला किया, जिसके कारण महिलाओं को चोट भी लगी. इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

दो महिलाओं से चेन लूटी घटना CCTV में कैद

इंदौर। इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. सोमवार अलसुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं के साथ चेन लूट की घटना सामने आई है. घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला जब थाने पर शिकायत लेकर पहुंची तो काफी देर तक सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी लगी तो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. वहीं, शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए हैं.

महिलाओं ने किया बदमाशों का विरोध : चेन लूटने की घटना घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला पूर्णिमा एवं उनकी सहेली माधुरी गुप्ता अलसुबह मॉर्निंग वॉक पर थाने से कुछ ही किलोमीटर स्थित सर्विस रोड पर गई थीं. इसी दौरान दो बदमाश पीछे से आए और उनकी सोने की चेन गले से छुड़ाने लगे. इस दौरान महिलाओं ने दोनों बदमाशों का विरोध भी किया और उन्हें पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन बदमाश महिलाओं के गलों में से चेन छीनकर कर फरार हो गए. इसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत अन्नपूर्णा थाने पर की. वहां काफी देर तक उसकी सुनवाई नहीं हुई.

अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश : इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. उसके बाद इस पुलिस ने कार्रवाई की. पीड़िता पूर्णिमा वेद ने बताया कि वह अपनी सहेली माधुरी गुप्ता के साथ रोजाना सुबह 3 से 4 किलोमीटर वॉक पर जाती हैं. रोजाना की तरह वह घर से बाहर निकली थीं कि अन्नपूर्णा थाने से कुछ दूरी पर मौजूद सर्विस रोड पर बदमाशों ने उनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. इस दौरान जब महिलाओं ने विरोध किया तो उन पर चाकू से भी बदमाशों ने हमला किया, जिसके कारण महिलाओं को चोट भी लगी. इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.