इंदौर। एक महिला काम खत्म होने के बाद अपने घर की ओर जा रही थी. जब वह अपने घर से कुछ दूरी पर थी तो दो लड़के एक बाइक पर आए और पीछे से उसकी चेन पर झपट्टा मारा. दोनों बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने आसपास लगे हुए तकरीबन 50 सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और उसके आधार पर पुलिस को गाड़ी नंबर मिला. उसी गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने अभिषेक शर्मा और ऋतिक नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. Indore Chain Loot
हुलिया बदल लेते थे : आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने चेन लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला. उन्होंने बताया कि वह ऑनलाइन जुआ खेलते थे और इस दौरान उन पर काफी कर्ज हो गया. कर्ज चुकाने के लिए वह इस तरह से लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे. वे लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपना हुलिया भी चेंज कर लेते थे. जिसके कारण पुलिस उन्हें खोज नहीं पाती थी. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया इन से कुछ वारदात खुलने की संभावना है. Indore Chain Loot
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस कर्मी ने खोली विभाग की पोल : इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुम हुए और चोरी हुए तकरीबन 400 मोबाइल जब्त कर पीड़ित लोगों को सौंपे. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने एक और कार्रवाई की. लेकिन इस पर पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि एक पुलिसकर्मी का मोबाइल भी कुछ बदमाश लूट कर ले गए थे. पुलिस ने उसे समय मात्र चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था लेकिन जब पुलिसकर्मी पुलिस कंट्रोल रूम पर अपना मोबाइल फोन लेने के लिए पहुंचा तो उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इस प्रकार पुलिस डिपार्टमेंट की मोबाइल को ढूंढ कर लौटने की योजना की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए. Indore Chain Loot