इंदौर। शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में मौजूद सेंट्रल जेल में दो कैदियों के बीच चाकूबाजी हो गई है. (Indore Central Jail) जब जेल प्रबंधक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने जेल अधिकारी को ही गोली मारने की धमकी दे दी. जेल अधिकारियों की शिकायत पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में सजा काट रहे बदमाश वैभव ने कैदी दुर्गेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे कैदी दुर्गेश के गले और चेहरे पर गंभीर चोट आई है जिसे तुरंत जेल के हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां घायल कैदी का इलाज जारी है. आरोपी कैदी ने जेल सहायक अधीक्षक दिनेश डांगी और जेल के स्टाफ को भी जान से मारने की धमकी दी. जिस पर थाना एमजी रोड पुलिस ने कैदी वैभव के खिलाफ 324 और 506 तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बीच चौराहे पर मारपीट: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में गाड़ी टकराने की बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर मारपीट हुई. जानकारी के अनुसार फूटी कोठी चौराहे पर गाड़ी टकराने की बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों ही पक्षों में चौराहे पर मारपीट हो गई. (Indore Crime News) इसके बाद कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को अलग किया. घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर ही पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है लेकिन अभी तक दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाने पर नहीं आए हैं.
इंदौर में कुत्ते के साथ बर्बरता, कान काट ले गया युवक, पीपुल्स फॉर एनिमल ने दर्ज कराई शिकायत
चोरों पर कार्रवाई: इंदौर क्राइम ब्रांच ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों ने विजयनगर क्षेत्र में फरियादी के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोर चोरी का सामान सस्ते दामों में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे जिन्हे मुखबिर सूचना पर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया.