इंदौर। देश की नई संसद के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला सशक्तिकरण बिल पारित करने पर भाजपा में खासा उत्साह है. इस बिल के बहाने भाजपा नेता विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. महिला सशक्तिकरण बिल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ''नई संसद में एक ऐतिहासिक बिल पेश हुआ है और विशेष कर महिलाओं के लिए. पहले लोग सिर्फ महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते थे, लेकिन पीएम मोदी ने आज यह बिल लाकर उन लोगों को सीधा-सीधा जवाब दिया है जो महिला सशक्तिकरण की बात करते थे.''
आज महिलाएं जेट विमान उड़ा रहीं: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ''कांग्रेस सिर्फ कहती है लेकिन भाजपा उसको करके दिखाती है. इस बिल के पहले भी मोदी सरकार में पुलिस में आरक्षण दिया, यहां तक की हमारी बेटियां अब पायलट हैं और जेट विमान उड़ा रही हैं, यह बहुत बड़ी सफलता है. आज का दिन इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि गणेश चतुर्थी के दिन पार्लियामेंट में महिला सशक्तिकरण के लिए बिल पास हुआ है. हमारे यहां महिलाओं को सम्मान दिया जाता है, हमारे यहां महिलाओं को सीता, गीता, गायत्री, लक्ष्मी कहा जाता है. महिलाओं की पूजा करते हैं और जब महिलाओं का सशक्तिकरण होगा तो देश याशक्ति होगा. देश को सशक्त बनाने की जो प्रक्रिया फिलहाल चल रही है उसमें आज का दिन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.''
दिवाली एक साथ मना सकते हैं तो चुनाव क्यों नहीं: कैलाश विजयवर्गीय ने देश भर में एक साथ चुनाव के सवाल पर कहा ''जब पूरे देश में दिवाली एक साथ मनाई जा सकती है. ईद और क्रिसमस एक साथ मनाते हैं तो एक साथ चुनाव में क्यों भाग नहीं ले सकते.'' विजयवर्गीय ने कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर भी सवाल उठाते हुए कहा ''उन्होंने माफी मांगों और माथा फोड़ो यात्रा की शुरुआत की है. 15 महीने की सरकार में कुछ नहीं किया. किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया, दूध पर ₹5 की सब्सिडी नहीं दी. गुरु जी को स्थाई नहीं किया, शिक्षकों की मांग पूरी नहीं की. इसलिए वह माफी मांगों और माथा फोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. जिससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.''