ETV Bharat / state

Indore Crime News: BJP नेता को पकड़ने पहुंची क्राइम ब्रांच पर कुत्तों से हमला, उल्टे पैर लौटी पुलिस - इंदौर क्राइम ब्रांच पर कुत्तों से हमला

इंदौर में बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने पहुंची टीम पर आरोपी ने कुत्तों से हमला करा दिया. जिसके बाद टीम को आरोपी को गिरफ्तार किए बिना ही वापस लौटना पड़ा.

Indore Crime News
पुलिस पर कुत्तों से हमला
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 4:19 PM IST

पुलिस पर कुत्तों से हमला

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गजब का मामला सामने आया है. यहां फरार चल रहे बीजेपी नेता को पकड़ने जब क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची तो उसने ऐसा कुछ किया कि टीम को उल्टे पांव लौटना पड़ा. दरअसल, बीजेपी नेता ने क्राइम ब्रांच की टीम पर कुत्तों से हमला करवा दिया था. जिसके बाद वह वहां से भाग गया. अब एक बार फिर प्रशासन बीजेपी नेता की तलाश कर रही है. बता दें आरोपी बीजेपी नेता पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.

आरोपी ने खुद को बताया बीजेपी नेता: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में इंदौर क्राइम ब्रांच के एसआई मनीष की रिपोर्ट पर "आरोपी देवेंद्र मनकाले महेंद्र और पिंकी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. बता दें पिछले दिनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया था. आरोपी देवेंद्र बीजेपी कार्यसमिति का सदस्य है और अपने आप को बीजेपी का नेता बताता है." इसी के चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार उसके घर पर उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है, लेकिन अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों के दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी.

ये भी पढ़ें...

बीजेपी नेता ने क्राइम ब्रांच टीम पर कुत्तों से कराया हमला: बुधवार को इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी के घर पर उसे पकड़ने पहुंची, इसी दौरान परिवार ने कार्रवाई का विरोध किया. टीम से बहस करते हुए बीजेपी नेता ने घर में मौजूद कुत्ते से आरक्षक को कटवा दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा कर प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता के पास संबंधित एक परिचित ने लाखों रुपए उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए थे, लेकिन इसी दौरान बीजेपी नेता ने वापस उस पैसे को देने से मना कर दिया था. इसी के चलते उसके खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ था. पुलिस ने जल्द ही आरोपी बीजेपी नेता की गिरफ्तार की बात कही है.

पुलिस पर कुत्तों से हमला

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गजब का मामला सामने आया है. यहां फरार चल रहे बीजेपी नेता को पकड़ने जब क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची तो उसने ऐसा कुछ किया कि टीम को उल्टे पांव लौटना पड़ा. दरअसल, बीजेपी नेता ने क्राइम ब्रांच की टीम पर कुत्तों से हमला करवा दिया था. जिसके बाद वह वहां से भाग गया. अब एक बार फिर प्रशासन बीजेपी नेता की तलाश कर रही है. बता दें आरोपी बीजेपी नेता पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.

आरोपी ने खुद को बताया बीजेपी नेता: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में इंदौर क्राइम ब्रांच के एसआई मनीष की रिपोर्ट पर "आरोपी देवेंद्र मनकाले महेंद्र और पिंकी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. बता दें पिछले दिनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया था. आरोपी देवेंद्र बीजेपी कार्यसमिति का सदस्य है और अपने आप को बीजेपी का नेता बताता है." इसी के चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार उसके घर पर उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है, लेकिन अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों के दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी.

ये भी पढ़ें...

बीजेपी नेता ने क्राइम ब्रांच टीम पर कुत्तों से कराया हमला: बुधवार को इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी के घर पर उसे पकड़ने पहुंची, इसी दौरान परिवार ने कार्रवाई का विरोध किया. टीम से बहस करते हुए बीजेपी नेता ने घर में मौजूद कुत्ते से आरक्षक को कटवा दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा कर प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता के पास संबंधित एक परिचित ने लाखों रुपए उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए थे, लेकिन इसी दौरान बीजेपी नेता ने वापस उस पैसे को देने से मना कर दिया था. इसी के चलते उसके खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ था. पुलिस ने जल्द ही आरोपी बीजेपी नेता की गिरफ्तार की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.