इंदौर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra MP) के रात्रि प्रवास के प्रस्तावित विकल्पों में से खालसा स्टेडियम भी था. लेकिन विवाद के बाद कांग्रेस ने बीच का रास्ता निकाल लिया है. बता दें कि कमलनाथ हाल ही में अपने इंदौर दौरे के दौरान गुरु नानक जयंती के पावन पर्व पर सिख समाज द्वारा खालसा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने समाजजनों की मौजूदगी में गुरु ग्रंथ साहिब जी के सजे दीवान के सामने माथा टेककर आशीर्वाद लिया था. कमलनाथ के जाने के बाद कार्यक्रम में कीर्तन कर रहे कीर्तनकार मनप्रीत सिंह को कमलनाथ का सम्मान नागवार गुजरा. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों की ओर मुखातिब होकर विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि जो 1984 के दोषी बताए जाते हैं, तुम उसके गुणगान गा रहे हो.
खालसा स्टेडियम का शुद्धिकरण : इस घटना के बाद समाज में खासा विवाद उपजा था. इसके बाद भाजपा से जुड़े कुछ सिख समुदाय के लोगों ने खालसा स्टेडियम का शुद्धिकरण भी किया था. साथ ही कमलनाथ के राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आने को लेकर आपत्ति जताई थी. इसके बाद से ही भारत जोड़ो यात्रा इंदौर के खालसा स्टेडियम में रुकने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. अब इस विवाद को तूल देने के बजाय कांग्रेस ने बीच का रास्ता निकाला है. इस मामले को लेकर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा के ठहरने संबंधी स्थान को लेकर खालसा स्टेडियम के स्थान पर वैष्णो स्कूल करने का प्रस्ताव आया है. उन्होंने बताया खालसा स्टेडियम के साथ ही वैष्णव स्कूल में भी आयोजन होंगे. यात्रा से जुड़े आयोजन दोनों जगह होंगे.
खालसा स्टेडियम आए तो काले झंडे : दूसरी ओर, स्थानीय भाजपा नेता सुमित मिश्रा ने चेतावनी दी कि अगर कमलनाथ भारत जोड़ो यात्रा के साथ खालसा स्टेडियम पहुंचे तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे. गुरु नानक जयंती पर विवाद के बाद कमलनाथ को खालसा स्टेडियम से दूर रहना चाहिए. बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने जनवरी में एसआईटी से 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में कथित भूमिका के लिए कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली याचिका पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनथ ने इस मामले से संबंधित आरोपों को खारिज कर दिया है.