इंदौर। देश की 100 स्मार्ट सिटी के सर्वे में इंदौर की आबोहवा और वातावरण को सबसे साफ पाया गया है. साथ ही रिवर फ्रंट डेवलपमेंट में किए गए कामों के लिए भी नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया है. विशाखापट्टनम में आयोजित नेशनल कॉफ्रेंस में इसकी घोषणा की गई है.
इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के तहत किए गए कामों को देखते हुए यह खिताब दिया गया है. पर्यावरण सुधार के लिए किए गए अलग-अलग कामों के आधार पर इस प्रतियोगिता में नंबर दिए गए थे और इस सर्वे में देखा गया था कि कौन से शहर में पर्यावरण को लेकर काम किए गए हैं.
राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर इंदौर को सबसे ज्यादा अंक मिले हैं. इंदौर को खिताब मिलने के बाद महापौर मालिनी गौड़ ने भी खुशी जाहिर की है. मालिनी गौड़ ने कहा कि अब इंदौर सफाई में भी चौका लगाएगा और लगातार चौथी बार देश का सबसे साफ शहर बने रहने का खिताब अपने नाम करेगा.