ETV Bharat / state

इंदौर में एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ, 60000 टन हुई एयर कार्गो क्षमता - इंदौर में एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ

इंदौर में एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. सांसद शंकर लालवानी ने शुभारंभ किया है.

indore airport new cargo terminal inaugurate
इंदौर में नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:26 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 10:47 PM IST

इंदौर में एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ

इंदौर। मालवा निमाड़ के उत्पाद और दवाइयां अब एयर कार्गो के जरिए देश विदेश में निर्यात किए जा सकेंगे. इसके लिए शुक्रवार को इंदौर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल की शुरुआत की गई. इंदौर एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने किया. इसकी क्षमता अब 60 हजार टन की हो गई है. नए टर्मिनल पर 13 करोड़ रुपये की लागत आई है. बता दें कि इस टर्मिनल के बनने से अब एक्सपोर्ट के साथ कारोबार भी बढ़ेगा. जिससे उद्योगों को गति मिलेगी.

इंदौर में नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ: देश के विभिन्न हिस्सों में जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ, रायपुर से पेरिशेबल वस्तु, मेडिकल इक्विपमेंट, पोस्ट मेल, मोबाइल, वैक्सीन, हैचिंग एग्स, ई कॉमर्स, ऑटो पार्ट्स, चॉक्लेट्स, फ्लावर, वेजिटेबल, मेडिकल इक्विपमेंट्स, गोल्ड सिल्वर और अन्य कीमती वस्तुएं आती है. इसी प्रकार इंदौर से दवाइयां मेडिकल इक्विपमेंट नमकीन और अन्य तरह-तरह की खाद्य सामग्री एक्सपोर्ट होती है और विभिन्न डेस्टिनेशन के लिए पार्सल होती है. 2022 के बाद कार्गो सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है, जिसके चलते नए कार्गो टर्मिनल की शुरुआत की गई है. शुक्रवार को इंदौर एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने किया. नए टर्मिनल पर 13 करोड़ रुपए की लागत आई है.

ये खबरें पढ़ें...

इंदौर में एक्सपोर्ट के साथ बढ़ेगा कारोबार: इंदौर में कार्गो की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए इंदौर विमानतल पर नए कार्गो टर्मिनल की नींव अप्रैल 2022 में रखी गई थी, जिसके बाद से ही इंदौर में इंडिगो, एयर इंडिया एवं विस्तारा एयरलाइंस कार्गो ऑपेरशन में है. वर्तमान में रोजाना 40 टन सामान का आवागमन इंदौर एयरपोर्ट से होता है. नए कार्गो में लगभग 100 लोग विभिन्न विभाग एवं एयरलाइंस के लिए कार्य करते हैं. इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता, एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी, एयरलाइन्स के अधिकारी और सीआईएसएफ के अधिकारी उपस्थित थे.

इंदौर में एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ

इंदौर। मालवा निमाड़ के उत्पाद और दवाइयां अब एयर कार्गो के जरिए देश विदेश में निर्यात किए जा सकेंगे. इसके लिए शुक्रवार को इंदौर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल की शुरुआत की गई. इंदौर एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने किया. इसकी क्षमता अब 60 हजार टन की हो गई है. नए टर्मिनल पर 13 करोड़ रुपये की लागत आई है. बता दें कि इस टर्मिनल के बनने से अब एक्सपोर्ट के साथ कारोबार भी बढ़ेगा. जिससे उद्योगों को गति मिलेगी.

इंदौर में नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ: देश के विभिन्न हिस्सों में जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ, रायपुर से पेरिशेबल वस्तु, मेडिकल इक्विपमेंट, पोस्ट मेल, मोबाइल, वैक्सीन, हैचिंग एग्स, ई कॉमर्स, ऑटो पार्ट्स, चॉक्लेट्स, फ्लावर, वेजिटेबल, मेडिकल इक्विपमेंट्स, गोल्ड सिल्वर और अन्य कीमती वस्तुएं आती है. इसी प्रकार इंदौर से दवाइयां मेडिकल इक्विपमेंट नमकीन और अन्य तरह-तरह की खाद्य सामग्री एक्सपोर्ट होती है और विभिन्न डेस्टिनेशन के लिए पार्सल होती है. 2022 के बाद कार्गो सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है, जिसके चलते नए कार्गो टर्मिनल की शुरुआत की गई है. शुक्रवार को इंदौर एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने किया. नए टर्मिनल पर 13 करोड़ रुपए की लागत आई है.

ये खबरें पढ़ें...

इंदौर में एक्सपोर्ट के साथ बढ़ेगा कारोबार: इंदौर में कार्गो की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए इंदौर विमानतल पर नए कार्गो टर्मिनल की नींव अप्रैल 2022 में रखी गई थी, जिसके बाद से ही इंदौर में इंडिगो, एयर इंडिया एवं विस्तारा एयरलाइंस कार्गो ऑपेरशन में है. वर्तमान में रोजाना 40 टन सामान का आवागमन इंदौर एयरपोर्ट से होता है. नए कार्गो में लगभग 100 लोग विभिन्न विभाग एवं एयरलाइंस के लिए कार्य करते हैं. इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता, एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी, एयरलाइन्स के अधिकारी और सीआईएसएफ के अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Jun 16, 2023, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.