इंदौर। देश में स्वच्छता के लिहाज से पहले नंबर पर माने जाने वाले शहर में भी अब वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच रहा है, दरअसल यहां की हवा में प्रदूषण एवं धूल कणों की संख्या शहर की आबो-हवा को भी जहरीली बना रही है. बुधवार शाम को ही शहर के प्रमुख चौराहा पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 का अंक पर गया, यही वजह है कि अब शहर की पर्यावरण हितैषी संस्थाएं इस मामले में घोषणा पत्र तैयार करके जनप्रतिनिधियों को सौंपने जा रही है.
हैरान करने वाला है इंदौर का एयर क्वालिटी इंडेक्स: देश भर में स्वच्छता को लेकर चर्चा में रहने वाले इंदौर में निर्माण कार्यों एवं हरियाली सिमटने के फलस्वरुप अब शहर की आबो-हवा जहरीली होती जा रही है, शहर में प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा प्रमुख चौराहों पर जांचे जा रहे वायु गुणवत्ता सूचकांक में लगातार गिरावट का दौर आ रहा है. बुधवार रात को पहली बार यह है 200 के आंकड़े को पार कर गया, जबकि इंदौर में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स आमतौर पर 100 से 150 तक रहता है. इस स्थिति को देखकर और शहर के पर्यावरण विद् और प्रदूषण नियंत्रण मंडल के जानकार भी हैरान है.
इंदौर की आबो-हवा के खराब होने का कारण: इंदौर में बढ़ते प्रदूषण की वजह है शहर भर में जारी निर्माण कार्य तो है ही, लेकिन यहां वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण भी शहर की आबो-हवा को प्रभावित कर रहा है. इसके अलावा लगातार हरियाली सिमटने के कारण भी यह स्थिति हो रही है, चौंकाने वाली बात यह है कि अब शहर के प्रदूषित वातावरण से बचने के लिए खुद प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े अधिकारी अब मास्क लगाने से लेकर अनावश्यक रूप से शहर के व्यक्तित्व चौराहा अथवा अधिक प्रदूषण वाले इलाकों में नहीं आने की सूचना जारी की है. प्रदूषण नियंत्रण मंडल के समानांतर अन्य पर्यावरण संस्थान भी अब शहर के प्रदूषण को लेकर अलार्मिंग मोड पर हैं, यही वजह है कि इंदौर में शहर हित से जुड़ी संस्थाएं सीपीआरडी, अभ्यास मंडल और इंदौर उत्थान समिति जैसी संस्थाएं अब शहर के बढ़ते प्रदूषण से बचाव के लिए अलग से मास्टर प्लान अथवा घोषणा पत्र लागू करने की मांग कर रही हैं.
यह है एयर क्वालिटी इंडेक्स का पैमाना: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स जीरो से 50 नंबर तक अच्छा माना जाता है, जबकि 50 से 100 अंक वाला मॉडरेट या औसत रहता है. लेकिन 100 से लेकर 150 तक स्वास्थ्य की दृष्टि से सही नहीं माना जाता, जबकि 150 से 200 के बीच आबो-हवा का इंडेक्स हानिकारक होता है, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक नहीं है.
इंदौर में वायु प्रदूषण से बचने के उपाय: शहर में वायु प्रदूषण होने और एयर क्वालिटी इंडेक्स के लगातार चिंताजनक स्थिति में आने के कारण अब आउटडोर एक्सरसाइज भी स्वास्थ्य की दृष्टि से घातक है, इसके अलावा घर की खिड़कियां भी अब बंद करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही दूषित वायु से बचने के लिए अब मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है, वहीं कार्यालय एवं अन्य स्थानों पर रहने के लिए घरों में एयर प्यूरीफायर लगवाने के लिए भी अपील की जा रही है.