ETV Bharat / state

Bharat Jodo yatra के दौरान पत्र भेजकर धमाके करने की धमकी देने का आरोपी जेल से रिहा

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 7:38 PM IST

राहुल गांधी को बम से उड़ाने और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को गोली मार देने की धमकी भरे पत्र को भेजने वाले आरोपी को जूनी इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों पकड़ कर कोर्ट में पेश किया था. लेकिन आरोपी के परिवार से कोई नहीं था, जिस कारण उनकी जमानत पेश नहीं हो सकी. उसे जेल भेज दिया गया था. आज एडवोकेट के माध्यम से मुचलका भरा गया और उसके बाद आरोपी आज जेल से बाहर आ गया.

Accused of sending letter threatening
पत्र भेजकर धमाके करने की धमकी देने का आरोपी जेल से रिहा

इंदौर। पिछले दिनों इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मौजूद एक मिठाई दुकान पर एक पत्र आया था. पत्र में धमकी दी थी कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब इंदौर आएगी तो शहर में बम धमाके होंगे. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को गोली मारने की धमकी लिखी हुई थी.पत्र मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की थी. इसी दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगीं और उसके बाद पुलिस ने नागदा से दया से उर्फ नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया.

राहुल गांधी और कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार VIDEO

मुचलका भरवाकर किया रिहा : पुलिस ने आरोपी का 1 दिन का रिमांड लिया और उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया. इसी दौरान आरोपी पक्ष के वकील की तरफ से विभिन्न तर्क रखे गए. कोर्ट ने आरोपी पक्ष के वकीलों के तर्कों से सहमत होते हुए जमानत दे दी. आरोपी खानाबदोश था, जिसके कारण उसके परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था. कोई भी उसका पारिवारिक सदस्य जमानत नहीं कर पाया. जिस कारण कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. बुधवार को एडवोकेट उज्जवल फण्डसे द्वारा आरोपी नरेंद्र सिंह ने कोर्ट के समक्ष मुचलके पर छोड़ने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए आरोपी को जेल से रिहा करने के आदेश जारी कर दिए.

इंदौर। पिछले दिनों इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मौजूद एक मिठाई दुकान पर एक पत्र आया था. पत्र में धमकी दी थी कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब इंदौर आएगी तो शहर में बम धमाके होंगे. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को गोली मारने की धमकी लिखी हुई थी.पत्र मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की थी. इसी दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगीं और उसके बाद पुलिस ने नागदा से दया से उर्फ नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया.

राहुल गांधी और कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार VIDEO

मुचलका भरवाकर किया रिहा : पुलिस ने आरोपी का 1 दिन का रिमांड लिया और उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया. इसी दौरान आरोपी पक्ष के वकील की तरफ से विभिन्न तर्क रखे गए. कोर्ट ने आरोपी पक्ष के वकीलों के तर्कों से सहमत होते हुए जमानत दे दी. आरोपी खानाबदोश था, जिसके कारण उसके परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था. कोई भी उसका पारिवारिक सदस्य जमानत नहीं कर पाया. जिस कारण कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. बुधवार को एडवोकेट उज्जवल फण्डसे द्वारा आरोपी नरेंद्र सिंह ने कोर्ट के समक्ष मुचलके पर छोड़ने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए आरोपी को जेल से रिहा करने के आदेश जारी कर दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.