ETV Bharat / state

Indore accident: कचोड़ी खाते समय युवक के साथ हादसा, तेज रफ्तार क्रेन की चपेट में आने से मौत - जाने क्या थी इसकी वजह

मौत अपना बहाना ढूंढ़ती है. इंदौर की एक्सीडेंट की घटना को देखकर तो यही लगता है. यहां एक युवक भूख लगने पर दुकान के किनारे खड़े होकर कचोड़ी खा रहा था. उसे क्या पता था कि यह उसके जीवन की आखिरी कचोड़ी है. जिस समय वह नाश्ता कर रहा था, उसी समय वहां से निकली एक अनियंत्रित क्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

Young man died while eating kachori
कचोड़ी खाते समय युवक की मौत
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 6:13 PM IST

कचोड़ी खाते समय युवक की मौत

इंदौर। इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार एक्सीडेंट के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में एक भीषण एक्सीडेंट की घटना सामने आई है. इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक दुकान के बाहर बैठकर नाश्ता कर रहा था. तभी उसे एक तेज रफ्तार क्रेन ने अपनी चपेट में लिया. जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

MP Accident News: रतलाम में खड़े ट्रक में घुसी बस, 2 की मौत, भोपाल में कचरा वाहन ने बच्ची को रौंदा

क्रेन की गति अनियंत्रित थीः इंदौर के तेजाजी थाना क्षेत्र में एक भीषण एक्सीडेंट का मामला सामने आया. जिसमें एक क्रेन चालक ने एक दुकान के बाहर बैठकर कचोड़ी खा रहे युवक पर क्रेन चढ़ा दी. जिसके कारण उस युवक मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में अनिल नामक एक युवक कुछ काम से गया हुआ था. इसी दौरान जब उसे भूख लगी तो वह पास में ही मौजूद एक रेस्टोरेंट पर गया और रेस्टोरेंट के बाहर ही उसने कचोड़ी ली और वहीं पर बैठकर नाश्ता करने लगा. इसी दौरान एक क्रेन वहां से गुजरी, लेकिन क्रेन कि गति अनियंत्रित हो गई और उसने दुकान के बाहर बैठे अनिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण क्रेन अनिल के ऊपर से निकल गई और अनिल की मौके पर ही मौत हो गई.

दमोह में 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार, पूर्व सरपंच की मौत, शाजापुर में कंटेनर में घुसी कार

क्रेन चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटीः घटना की जानकारी जैसे ही तेजाजी नगर पुलिस को मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक अनिल को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. पुलिस इस पूरी घटना का मौका मुआयना करके हर पहलू से केस की जांच कर रही है. चूंकि घटना को अंजाम देने के बाद क्रेन चालक भी भाग निकला था. इसलिए पुलिस ने ड्राइवर की तलाश भी शुरू कर दी है. इस घटना को देखकर वहां खड़े सभी लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. कुछ क्षणों के लिए दुकानदार और वहां खड़े अन्य ग्राहकों के भी समझ में कुछ नहीं आया. कुछ मिनटों के पश्चात पुलिस को फोन किया गया.

कचोड़ी खाते समय युवक की मौत

इंदौर। इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार एक्सीडेंट के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में एक भीषण एक्सीडेंट की घटना सामने आई है. इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक दुकान के बाहर बैठकर नाश्ता कर रहा था. तभी उसे एक तेज रफ्तार क्रेन ने अपनी चपेट में लिया. जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

MP Accident News: रतलाम में खड़े ट्रक में घुसी बस, 2 की मौत, भोपाल में कचरा वाहन ने बच्ची को रौंदा

क्रेन की गति अनियंत्रित थीः इंदौर के तेजाजी थाना क्षेत्र में एक भीषण एक्सीडेंट का मामला सामने आया. जिसमें एक क्रेन चालक ने एक दुकान के बाहर बैठकर कचोड़ी खा रहे युवक पर क्रेन चढ़ा दी. जिसके कारण उस युवक मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में अनिल नामक एक युवक कुछ काम से गया हुआ था. इसी दौरान जब उसे भूख लगी तो वह पास में ही मौजूद एक रेस्टोरेंट पर गया और रेस्टोरेंट के बाहर ही उसने कचोड़ी ली और वहीं पर बैठकर नाश्ता करने लगा. इसी दौरान एक क्रेन वहां से गुजरी, लेकिन क्रेन कि गति अनियंत्रित हो गई और उसने दुकान के बाहर बैठे अनिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण क्रेन अनिल के ऊपर से निकल गई और अनिल की मौके पर ही मौत हो गई.

दमोह में 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार, पूर्व सरपंच की मौत, शाजापुर में कंटेनर में घुसी कार

क्रेन चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटीः घटना की जानकारी जैसे ही तेजाजी नगर पुलिस को मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक अनिल को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. पुलिस इस पूरी घटना का मौका मुआयना करके हर पहलू से केस की जांच कर रही है. चूंकि घटना को अंजाम देने के बाद क्रेन चालक भी भाग निकला था. इसलिए पुलिस ने ड्राइवर की तलाश भी शुरू कर दी है. इस घटना को देखकर वहां खड़े सभी लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. कुछ क्षणों के लिए दुकानदार और वहां खड़े अन्य ग्राहकों के भी समझ में कुछ नहीं आया. कुछ मिनटों के पश्चात पुलिस को फोन किया गया.

Last Updated : Feb 17, 2023, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.