ETV Bharat / state

Indore accident news: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला और बच्चे की मौत - इंदौर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में महिला और उसके 5 साल के बच्चे के मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Truck collided with bike in Indore
इंदौर में सड़क हादसे में दो की मौत
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:09 PM IST

इंदौर। शहर में एक्सीडेंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी सिलसिले में राउ थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया (Truck collided with bike in Indore). एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. हादस में महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

हादसे में 2 की मौत: पूरा मामला इंदौर के राउ थाना क्षेत्र का है. राउ गोल चौराहे के पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अखिलेश शर्मा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पीथमपुर से कुछ काम निपटा कर वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे. जब वह राउ गोल चौराहे पर पहुंचे तो उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 5 साल के बेटे और उनकी पत्नी की मौत हो गई. वहीं अखिलेश और उनका 12 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Also Read: हादसों से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर

ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज: घटना की सूचना पर राउ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. बता दें कि राउ थाना क्षेत्र स्थित राउ गोल चौराहे पर इसके पहले भी कई भीषण हादसे हो चुके हैं. वहीं बढ़ते एक्सीडेंट के मामलों को रोकने के लिए इंदौर की ट्रैफिक पुलिस कई तरह के जतन भी कर रही है, लेकिन उसके बाद भी हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

इंदौर। शहर में एक्सीडेंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी सिलसिले में राउ थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया (Truck collided with bike in Indore). एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. हादस में महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

हादसे में 2 की मौत: पूरा मामला इंदौर के राउ थाना क्षेत्र का है. राउ गोल चौराहे के पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अखिलेश शर्मा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पीथमपुर से कुछ काम निपटा कर वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे. जब वह राउ गोल चौराहे पर पहुंचे तो उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 5 साल के बेटे और उनकी पत्नी की मौत हो गई. वहीं अखिलेश और उनका 12 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Also Read: हादसों से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर

ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज: घटना की सूचना पर राउ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. बता दें कि राउ थाना क्षेत्र स्थित राउ गोल चौराहे पर इसके पहले भी कई भीषण हादसे हो चुके हैं. वहीं बढ़ते एक्सीडेंट के मामलों को रोकने के लिए इंदौर की ट्रैफिक पुलिस कई तरह के जतन भी कर रही है, लेकिन उसके बाद भी हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.