इंदौर। 15 अगस्त के दिन छुट्टी मनाने के लिए पिकनिक करने भैरव कुंड पहुंचे तीन युवक गहरे पानी में नहाते समय डूब गए. इस दौरान आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों को बचाया नहीं जा सका. मौके पर अंधेरा और रात होने के कारण आज बुधवार को यहां सर्चिंग अभियान चल रहा है. इस दौरान तीनों के डूबने का जो वीडियो प्रत्यक्षदर्शियों ने बनाया अब वह वायरल हो रहा है. बता दें कि मंगलवार 15 अगस्त के दिन इंदौर के लगभग 14 युवक पिकनिक मनाने के लिए भैरव कुण्ड गए थे.
देखते ही देखते पानी में समाए युवक: यह कुंड देवास के उदयनगर क्षेत्र और इंदौर के खुड़ैल के बीच घने जंगल में पड़ता है. जहां नहाने के दौरान 3 युवक डूब गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकनिक मना रहे युवक गहरे पानी में चले गए. जब एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अन्य युवकों ने कोशिश भी की. लेकिन तीनों युवक देखते ही देखते पानी में समा गए. डूबने वाले तीनों युवकों के नाम यासीन अली निवासी चंदननगर, सुफियान निवासी खजराना और जफर वारसी निवासी ग्राम बांक इंदौर बताए जा रहे हैं. अंधेरा होने की वजह से गोताखोरों की टीम फिलहाल उन्हें खोज नहीं पाई. उदयनगर टीआई अजय गुर्जर के मुताबिक ''रेस्क्यू टीम ने बुधवार अलसुबाह से एक बार फिर रेस्क्यू अभियान शुरू किया.''
पिकनिक स्पॉट पर नहीं सुरक्षा के इंतजाम: गौरतलब है कि इंदौर के आसपास जितने भी जल स्रोत एवं पर्यटन स्थल हैं, वहां लगातार इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं. सुरक्षा संसाधन नहीं होने के कारण हर साल बड़ी संख्या में लोगों की इनमें डूबने से मौत हो जाती है. इसके अलावा पिकनिक मनाने के दौरान पहुंचने वाले लोगों द्वारा भी सुरक्षा नियमों का लगातार उल्लंघन करने के कारण यह स्थिति बन रही है. महू एवं कोरल क्षेत्र में भी इस प्रकार की घटनाएं लगातार सामने आती हैं. हाल ही में यहां एक कार नदी में गिर गई थी. तब लोगों ने कार सवार एवं अन्य लोगों को बचाया था. इसके अलावा जल स्रोतों के पास स्टंट करने अथवा अन्य कारणों से यह दुर्घटना हो रही हैं, जिसे लेकर अब नए सिरे से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत महसूस की जाने लगी है.