इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने इनकम टैक्स निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग में पदस्थ निरीक्षक ने 10 लाख इनकम टैक्स पैनल्टी के एवज में 2 लाख रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी. फरियादी आरोपी को पहली किस्त के तौर पर 20 हजार देने पहुंचा था इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रंगों हाथ पकड़ लिया.
फरियादी राजेश सिंह कुशवाह ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि इनकम टैक्स विभाग में पदस्थ निरीक्षक अधिकारी टैक्स पैनल्टी के एवज में 2 लाख रुपयों की मांग कर रहे है. लोकायुक्त ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पहली किस्त बतौर 20 हजार इनकम टैक्स अधिकारी को ट्रेप कर लिया.
फिलहाल पकड़े गए अधिकारी से लगातार लोकायुक्त टीम पूछताछ में कर रही है.