इंदौर। शहर में मंगलवार को आयकर विभाग (INCOME TAX DEPARTMENT) ने एक बिल्डर के घर पर छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. आयकर विभाग को आशंका है कि बिल्डर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर रहा है, इसी कारण टीम ने ये कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है. इस दौरान एक और बात ने सबका ध्यान खींचा कि जिन गाड़ियों में बैठक आयकर विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने आए थे, उन गाड़ियों में ध्यान शिविर के स्टीकर लगे हुए थे. अधिकारियों की टीम टेलीफोन नगर और साकेत स्थित बिल्डर कारोबारी के घर पर सुबह कार्रवाई करने पहुंची.
बड़ी संख्या में टैक्स चोरी की संभावना
आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद संभावना जताई जा रही है बड़ी संख्या में टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है. फिलहाल अधिकारियों ने सर्चिंग शुरू की है. जानकारी के मुताबिक बिल्डर के करीब चार से ज्यादा ठिकानों पर टीम सर्चिंग की कार्रवाई कर रही है.
ध्यान शिविर का लगा था स्टीकर
अधिकारी जिन गाड़ियों के जरिए कार्रवाई करने पहुंचे थे, उन गाड़ियों में दो दिवसीय ध्यान महाशिविर के स्टीकर लगे हुए थे. इस शिविर का आयोजन खंडवा रोड के एक आश्रम में होना बताया जा रहा है.
पढ़ें- Hooch tragedy in MP: जानिए, कब जहरीली बन जाती है शराब ?
4 से ज्यादा ठिकानों पर की जा रही है कार्रवाई
अधिकारियों की टीम कारोबारी से जुड़े लोगों के भी चार से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई में कारोबारी के घर के अलावा ऑफिस और उसके पार्टनर के घर में भी सर्चिंग की कार्रवाई की जा रही है.
2-3 दिन चलेगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई करीब दो-तीन तक चलेगी, जिसमें बड़ी संख्या में टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है. फिलाहाल अधिकारियों ने इस कार्रवाई के बारे में अब तक कुछ भी नहीं बताया है.