इंदौर। इंदौर में ठगी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में असम राइफल्स के एक जवान के साथ ठगी की वारदात सामने आई है. जवान की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
ठग ने फोन बंद कर लिए : इंदौर में निवेश के नाम पर एक जवान से रुपए अकाउंट में जमा करवा कर फोन बंद करने वाले ठग के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार असम राइफल्स कंपनी में तैनात सौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि फोन पर सामने वाले ने खुद को अभिकर्ता के रूप में कार्यरत होना बताया. उसने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करता है. सौरव कुमार को सामने से समझाया गया कि वह श्री दादाजी ट्रेडर्स अकाउंट नामक एक निजी कंपनी में निवेश करें तो बड़ा मुनाफा कमाएंगे.
सावधान ! ये शातिर महिला कांस्टेबल इश्क का पासा फेंककर फंसा देती है गैंगरेप में
ठग के झांसे में आया जवान : ठग के झांसे में आकर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में सौरव कुमार ने अपने खाते से करीब तीन लाख रुपये ठग के खाते में जमा कर दिए. इसके बाद से ही उसने अपने सारे फोन बंद कर लिए. अपने साथ हुई ठगी की शिकायत जवान ने पुलिस से की. पुलिस ने इस पूरे मामले में जवान की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं जिस खाते में जवान ने रुपए ट्रांसफर किए उसके बारे में जानकारी खंगाली गई तो वह किसी कैलाश का निकला. पुलिस ने कैलाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. (cheated to paramilitary force man)