इंदौर। शुक्रवार को जिले और जनपद में भाजपा के प्रत्याशी चयन के लिए इंदौर में आयोजित समन्वय समिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशा- निर्देशों का पूर्णताः पालन किया गया. लिहाजा यहां अब जो प्रत्याशी चुने जा रहे हैं, वे क्षेत्रीय संतुलन और सामाजिक संतुलन के अलावा अधिकांश युवा चेहरे होंगे.
गाइडलाइन के तहत प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू : हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने जबलपुर और भोपाल दौरे के दौरान इस बात के संकेत दिए थे कि आगामी चुनावों में नेता पुत्रों को या ऐसे जनप्रतिनिधियों जो निर्वाचित हैं, उनके सगे संबंधियों को चुनाव में उतारने की बजाए संगठन के लोगों को मौका दिया जाएगा. नतीजतन पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशी चयन में पार्टी की विचारधारा को अब लागू किया जा रहा है. शुक्रवार को इंदौर जिले में जनपद और जिले के वादों के लिए जो प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू हुई. उसमें नड्डा की मंशा के मुताबिक नेता पुत्रों को चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया.
पार्टी की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन : इंदौर जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश सोनकर के मुताबिक यह पहला मौका है, जब पार्टी की गाइडलाइन का पूरी तरीके से इंदौर में पालन किया जा रहा है. फिलहाल जो दावेदार सामने आए हैं, उनमें क्षेत्रीय एवं सामाजिक संतुलन देखा गया है. वहीं युवाओं को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने बताया जीत सकने योग्य प्रत्याशियों को ही पार्टी के चिह्न पर मैदान में उतारा जाएगा. नामांकन दाखिल करने के पूर्व सभी जनपद के वादों एवं पंचायतों के लिए दावेदारों के नाम तय कर लिए जाएंगे.
नामांकन दाखिल करने के लिए 6 जून अंतिम दिन : गौरतलब है इंदौर में जनपद एवं जिला पंचायत में वार्ड के चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए 6 जून अंतिम दिन है. यही वजह है कि इंदौर में भाजपा समन्वय समिति की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं के नामों को चयन के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रत्याशी चयन के संबंध में समिति के सदस्य एवं इंदौर सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक इस बार भी पंचायत और जनपद के चुनावों में भाजपा का मुद्दा विकास कार्य ही रहेंगे. उन्होंने कहा पार्टी की सरकार ने ग्रामीण स्तर पर व्यापक विकास कार्य किए हैं, जिनकी बदौलत विभिन्न जनपद एवं पंचायतों में पार्टी के उम्मीदवारों को समर्थन मिलने की संभावना है.