इंदौर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी इंदौर देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शुमार है. आईआईटी इंदौर में लगातार कोरोना महामारी से लड़ने और इसके उपचार के लिए कई शोध कार्य किए जा रहे हैं. कोरोना काल के दौरान भी लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए आईआईटी प्रबंधन द्वारा कई काम किए गए. वहीं अब प्रबंधन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस स्टेशन पर यूवी डिसइन्फेक्शन सिस्टम की सुविधा प्रदान की गई है.
यूवी डिसइन्फेक्शन सिस्टम
आईआईटी अधिकारी सुनील कुमार के अनुसार आईआईटी कार्यशाला में लगातार कई शोध कार्य किए जा रहे हैं. आईआईटी की कार्यशाला में तैयार यूवी डिसइन्फेक्शन सिस्टम सिंगरौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस थाने को प्रदान किया गया है. इस सुविधा को आईआईटी इंदौर द्वारा डिजाइन कर विकसित किया गया है. यह मशीन कीटाणुओं का नाश करने के लिए अल्ट्रावायलेट सी यूवीसी लैंप का उपयोग करती है यूवीसी विकिरण हवा पानी और गैर समतल सतह के लिए एक ज्ञात कीटाणु नाशक है.
कीटाणु रहित काम
आईआईटी अधिकारी सुनील कुमार के अनुसार इस बॉक्स मशीन के माध्यम से एक मिनट में कागज और अन्य सामग्री को कीटाणु रहित करने का काम किया जाएगा. इसे इसी तरह से डिजाइन किया गया है. क्योंकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस स्टेशन पर कागजों और सामग्री की बड़ी मात्रा में आना जाना लगा रहता है. इसी को देखते हुए यह मशीन की सुविधा प्रदान की गई है. ताकि कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण से लड़ने में मदद मिल सके.