इंदौर। देशभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन और प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आईआईटी इंदौर ने कोरोना वायरस की जांच के लिए एक मशीन स्वास्थ्य विभाग को सौंपी है.
इंदौर में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. लगातार मरीजों की जांच भी की जा रही है. शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में वायरस के नमूनों की जांच के लिए आईटी इंदौर के बायो साइंस और बायोमेडिकल विभाग में सेंट्रीफ्यूज मशीन सौंपी है. यह मशीन कोरोना वायरस के सैंपल परीक्षण के लिए मददगार होगी. आईआईटी के अनुसार यह मशीन लगभग 14 हजार आरपीएम की गति से चलती है.
जिसके चलते अलग-अलग घनत्व के तरल इस गति पर अलग-अलग हो जाते हैं. यह विधि कोरोना वायरस के परीक्षण में अपनाई जाती है. आईआईटी द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज को सौंपी गई मशीन की कीमत करीब 10 लाख रूपए है. इस मशीन के जरिए कोरोना वायरस के नमूनों की जांच के लिए डॉक्टरों को आसानी होगी.