इंदौर। आईआईएम इंदौर के 2021-23 के एमबीए बैच के विद्यार्थियों का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है. इसमें 160 से अधिक रिक्रूटर्स ने दो साल के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम पीजीपी और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट आईपीएम के 568 छात्रों को नौकरियों के ऑफर दिए.
12 को मिला 1.14 करोड़ रुपए प्रति वर्ष का पैकेजः प्लेसमेंट प्रक्रिया में इस वर्ष वित्त सामान्य प्रबंधन मानव संसाधन और संचालन आईटी, विश्लेषिकी और उत्पाद प्रबंधन खरीद और बिक्री जैसे अन्य क्षेत्रों में भूमिकाओं की पेशकश हुई. औसत पैकेज 30.21 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा. यह साल-दर-साल 20.8 प्रतिशत से बढ़ रहा है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मीडियन पैकेज 27.20 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा, जो 12.9 प्रतिशत से बढ़ा है. सामान्य प्रबंधन डोमेन में 12 प्रतिभागियों ने उच्चतम घरेलू पैकेज 1.14 करोड़ रुपए प्रति वर्ष प्राप्त किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 132.6 प्रतिशत की वृद्धि है.
प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुई 80 नई कंपनियांः आईआईएम इंदौर में आयोजित प्लेसमेंट प्रक्रिया में इस बार 80 से अधिक नए समूह और कंपनियां शामिल हुए. इनमें अदानी ग्रुप, अफ्रीकन इंडस्ट्रीज ग्रुप, अल्केम लेबोरेटरीज, एम/एनएस, एम्बिटकैपिटल, बीरा91, ब्लैकरॉक, केविनकेयर, सिटीबैंक सहित अन्य समूह शामिल रहे.
आईआईएम इंदौर के निदेशक ने दी बधाईः आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने उत्कृष्ट प्लेसमेंट हासिल करने के लिए प्रतिभागियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'हम आईआईएम इंदौर में विश्वस्तरीय प्रबंधन शिक्षा और विद्यार्थियों को स्थायी मूल्य प्रदान करके अपने उद्योग संबंधों को मजबूत करने के लिए सदा दृढ़ रहे हैं. चुनौतीपूर्ण समय का सामना करते हुए हमारे विद्यार्थियों की ओर से प्राप्त शानदार प्लेसमेंट इसका प्रमाण है.'