इंदौर। आईआईएम इंदौर द्वारा 23वां वार्षिक दीक्षांत समारोह शनिवार को यानी आज आयोजित होने जा रहा है. शुक्रवार को पूर्व दीक्षांत समारोह के साथ इसकी शुरुआत हुई. कार्यक्रम के दौरान आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय द्वारा विभिन्न विद्यार्थी समितियों के समन्वयकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. शीर्ष अंक और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप बख्शी एमडी और सीईओ आईसीआईसीआई बैंक होंगे. कार्यक्रम के दौरान कुल 747 प्रतिभागियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. (IIM Indore 23rd convocation )
विभिन्न श्रेणियों में दिये गए स्वर्ण पदकः उद्योग प्रायोजित मेरिट छात्रवृत्ति और स्वर्ण पदक विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किये गए. इनमें मुख्य तौर पर एसबीआई छात्रवृत्ति 150000 रुपये ओर 50000 रुपये की आयशर छात्रवृत्ति, सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर को आयशर गोल्ड मेडल, केके अलघ गोल्ड मेडल, महिलाओं के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आईसीएसआई सिग्नेचर अवार्ड शामिल है. पांच वर्षीय एकीकृत प्रबंधन में बैचलर ऑफ आर्ट्स (फाउंडेशन ऑफ मैनेजमेंट) (दोहरी डिग्री कार्यक्रम के तहत) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (दोहरी डिग्री कार्यक्रम के तहत). (IIM Indore mba)
मध्यप्रदेश पुलिस अपनाएगी IIM इंदौर का मैनेजमेंट सिस्टम, बीट की प्रणाली में होगा बदलाव
इन्हें मिले पुरस्कारः आईआईएम इंदौर छात्रवृत्ति 150000 रुपये चौथे वर्ष में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए मानव शर्मा, सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आईआईएम इंदौर स्वर्ण पदक पुरुष मानव शर्मा, सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आईआईएम इंदौर स्वर्ण पदक (महिला) आशिमा वर्धन, स्वर्गीय आद्या प्रभा छात्रवृत्ति, पांचवां वर्ष आईपीएम महिला प्रतिभागी ख्वाहिश सेठिया को प्रदान किये गए. वहीं आईआईएम इंदौर आवश्यकता-आधारित वित्तीय सहायता (एनबीएफए) मेरिट पुरस्कार पीजीपी-2/आईपीएम-5 श्रेणी 725000 रुपये में 3 छात्रों को प्रदान किये गए.