ETV Bharat / state

IAS संतोष वर्मा को थाने में VIP ट्रीटमेंट, हवालात के बाहर लगाया गया पंखा

फर्जी दस्तावेज लगाकर पदोन्नति पाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए IAS संतोष वर्मा को एमजी रोड थाने में VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. जिल हवालत में संतोष वर्मा को बंद किया गया है उसके बाहर एक पंखा लगाया गया है.

IAS संतोष वर्मा को थाने में VIP ट्रीटमेंट
IAS संतोष वर्मा को थाने में VIP ट्रीटमेंट
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 10:22 PM IST

इंदौर। फर्जी दस्तावेजों के मामले में गिरफ्तार किए गए IAS संतोष वर्मा को कोर्ट ने दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. लेकिन इंदौर के एमजी रोड थाने में संतोष वर्मा को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. संतोष वर्मा को जिल हवालात में बंद किया गया है, वहां पर पंखा लगा दिया गया है. सुरक्षा के लिए बाहर 3-4 पुलिसकर्मियों को तैनात भी किया गया है.

कोर्ट ने भेजा है दो दिन की पुलिस रिमांड पर

फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पदोन्नति पाने के मामले में IAS संतोष वर्मा को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को संतोष वर्मा को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने संतोष वर्मा को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. एमपी रोड थाना पुलिस ने संतोष वर्मा से पूछताछ की है. पूछताछ के आधार पर पुलिस जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है.

IAS संतोष वर्मा को थाने में VIP ट्रीटमेंट

शिकायत करने वाले न्यायाधीश के लिए गए बयान

फर्जी दस्तावेज के मामले में इंदौर की जिला कोर्ट में पदस्थ जज ने एमजी रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. जज की शिकायत पर ही पुलिस ने आईएएस अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था. संतोष वर्मा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने शिकायत करने वाले न्यायाधीश के भी बयान दर्ज किए हैं.

IAS संतोष वर्मा को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, फर्जी दस्तावेज लगाकर पदोन्नति पाने का आरोप

पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

इस पूरे मामले में एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि आईएएस संतोष वर्मा से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पुलिस को कई तथ्य मिले हैं. एसपी ने कहा कि इस मामले में कोर्ट से जुड़े अधिकारियों के जुड़े होने का शक जताया जा रहा है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसपर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.

इंदौर। फर्जी दस्तावेजों के मामले में गिरफ्तार किए गए IAS संतोष वर्मा को कोर्ट ने दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. लेकिन इंदौर के एमजी रोड थाने में संतोष वर्मा को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. संतोष वर्मा को जिल हवालात में बंद किया गया है, वहां पर पंखा लगा दिया गया है. सुरक्षा के लिए बाहर 3-4 पुलिसकर्मियों को तैनात भी किया गया है.

कोर्ट ने भेजा है दो दिन की पुलिस रिमांड पर

फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पदोन्नति पाने के मामले में IAS संतोष वर्मा को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को संतोष वर्मा को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने संतोष वर्मा को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. एमपी रोड थाना पुलिस ने संतोष वर्मा से पूछताछ की है. पूछताछ के आधार पर पुलिस जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है.

IAS संतोष वर्मा को थाने में VIP ट्रीटमेंट

शिकायत करने वाले न्यायाधीश के लिए गए बयान

फर्जी दस्तावेज के मामले में इंदौर की जिला कोर्ट में पदस्थ जज ने एमजी रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. जज की शिकायत पर ही पुलिस ने आईएएस अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था. संतोष वर्मा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने शिकायत करने वाले न्यायाधीश के भी बयान दर्ज किए हैं.

IAS संतोष वर्मा को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, फर्जी दस्तावेज लगाकर पदोन्नति पाने का आरोप

पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

इस पूरे मामले में एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि आईएएस संतोष वर्मा से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पुलिस को कई तथ्य मिले हैं. एसपी ने कहा कि इस मामले में कोर्ट से जुड़े अधिकारियों के जुड़े होने का शक जताया जा रहा है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसपर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.