इंदौर। शिप्रा थाना क्षेत्र के मंगलिया में हैवान पति ने दोस्तों से अपनी ही पत्नी का गैंगरेप (husband got his wife gang-raped by friends) कराया और खुद भी दोस्तों के साथ उसका रेप किया. इस घटना के बाद प्रशासन ने आरोपी के उस फॉर्म हाउस पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है, जहां महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया था. पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब आरोपी की पहली पत्नी ने भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन ने न्याय की गुहार लगाई है.
एमपी में जहरीली शराब ने फिर ली जान! भिंड में तीन मौत के बाद दो थाना प्रभारी निंलबित
वहशी पति ने दोस्तों से कराया पत्नी का गैंगरेप
पहली पत्नी का कहना है कि उसने आरोपी से 2003 में लव मैरिज की थी. वह छावनी क्षेत्र के अग्रवाल परिवार से है. चार-पांच साल सब कुछ ठीक चला, इसके बाद उसकी अय्याशी के चलते विवाद होने लगा और वह बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र में शेखर प्लेनेट में राजेश के फ्लैट पर रहने चली गई. तब भी उसकी अय्याशी कम नहीं हुई. पहली पत्नी ने बताया कि 2019 में राजेश ये बोलकर गया कि वह किसी काम से रायपुर जा रहा है, बाद में उसने इस लड़की से शादी कर ली. तब उसने कोर्ट में गुजारा भत्ता देने और घरेलू हिंसा का प्रकरण दायर कर दिया. उसने अधिकारियों से गुजारिश की कि उसकी तीन बेटियों को देखते हुए उसके साथ न्याय किया जाए और उक्त फॉर्म हाउस का कब्जा उसे सौंपा जाए.
पहली पत्नी की शिकायत पर कितना होगा अमल?
गैंगरेप की शिकायत लेकर पीड़िता जैसे ही पुलिस के पास पहुंची, पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया तो वहीं जिस फॉर्म हाउस में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था, उसे भी जमींदोज कर दिया. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटा है. अब देखना होगा कि पुलिस पहली पत्नी की शिकायत (first wife serious allegations against her husband) पर आरोपी पति के खिलाफ किन धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे क्या कार्रवाई करती है.