इंदौर। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने होलिका दहन को सार्वजनिक तौर पर मनाने पर प्रतिबंधित लगाया है. हालांकि प्रशासन ने सीमित संख्या में कॉलोनी और रहवासी क्षेत्रों में होलिका दहन करने की अनुमति दी है. देर रात लिए गए फैसले के बाद शहर में अधिकतम 20 लोगों की मौजूदगी में होलिका दहन किया जा सकेगा.
होलिका दहन पर प्रशासन की सख्ती, कैलाश विजयवर्गीय ने जताई असहमति
सीमित संख्या में मिली होली मनाने की अनुमति
बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण हाल ही में जिला प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने होली और धुलेंडी मनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था. कैलाश विजयवर्गीय समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने इस फैसले पर आपत्ति लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से होलिका दहन के लिए राहत देने की मांग की थी. देर रात क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के आदेश को संशोधित करते हुए इंदौर कलेक्टर ने होलिका दहन के लिए संशोधित आदेश जारी किया. आदेश के मुताबिक अधिकतम 20 लोगों की मौजूदगी में कॉलोनी और मोहल्ले में सांकेतिक तौर पर होलिका दहन किया जा सकेगा. मैदान या चौराहे पर बड़ी संख्या में होलिका दहन की अनुमति नहीं रहेगी.
जानिए...क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, बन रहे कौन-कौन से शुभ योग
इंदौर में आज और कल लॉकडाउन
होली होने के बावजूद आज और कल लॉडाउन रहेगा. शनिवार देर रात से ही लगने वाला लॉकडाउन मंगलवार सुबह तक जारी रहेगा. जरूरी सेवाएं जैसे दवा की दुकानें, अस्पताल , राशन , दूध डेयरी पर प्रतिबंध नहीं रहेगा.