इंदौर। हाईकोर्ट इंदौर खंडपीठ में पदस्थ न्यायाधीश वंदना कसरेकर की इलाज के दौरान निधन हो है. वंदना कसरेकर लंबे समय से बीमर होने की वजह से मेदांता हॉस्पिटल भर्ती थी, जहां उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने भी दुख व्यक्त किया है.
इंदौर उच्च न्यायालय में पदस्थ माननीय न्यायमूर्ति वंदना कसरेकर के निधन का दुःखद समाचार मिला है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
2022 में रिटायर होने वालीं थी वंदना कसरेकर
बता दें न्यायमूर्ति वंदना कसरेकर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में गम का माहौल है. सभी अपने-अपने तरीके से वंदना कसरेकर के निधन के बाद शोक व्यक्त किया है. न्यायमूर्ति वंदना कसरेकर 2022 में रिटायर होने वाली थी. वह इंदौर हाई कोर्ट में पदस्थ थी और उन्होंने काफी ऐतिहासिक डिसीजन भी दिए हैं. उनकी कार्यप्रणाली को लेकर इंदौर हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट काफी सराहना करते थे.