इंदौर। कृषि बिल के खिलाफ कल किसानों का भारत बंद रहेगा. भारत बंद के दौरान कोई भी उपद्रव और कानून व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े इसके लिए इंदौर पुलिस ने सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग के अलावा रिजर्व पुलिस बल तैनात करने की तैयारी की है. वहीं राज्य सरकार ने भी जिलों में बंद के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
गृह मंत्रालय ने भारत बंद को लेकर आज एडवाइजरी भी जारी कर दी है. जिसमें राज्यों को भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना पर पूर्ण नियंत्रण को लेकर निर्देशित किया गया है.
इंदौर के आगरा-मुंबई मार्ग से किसानों के दिल्ली की ओर होने वाले संभावित मूवमेंट को रोकने के लिए इंदौर पुलिस ने जिले की सीमाओं पर बैरिकेडिंग की है. इसके अलावा बंद के मद्देनजर शहर में कोई भी धरना प्रदर्शन पूर्व से ही प्रतिबंधित किया गया है.
इसके अलावा बंद के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रह सके इसके लिए संबंधित मार्गों पर बैरिकेडिंग के अलावा पुलिस बल लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इंदौर पुलिस ने भारत बंद के मद्देनजर रिजर्व पुलिस बल को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. जिससे कि किसी भी अप्रिय स्थिति से तत्काल निपटा जा सके.