इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पहले इंदौर के जेल में बंद कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था, जिसको देखते हुए प्रशासन ने जेल परिसर से अन्य जगह अस्थाई जेल बनाकर कैदियों को इलाज और सुरक्षित रखने के लिए ट्रांसफर किया गया था. कैदियों के लिए बनाई गई अस्थाई जेल में लगातार उपचार किया जा रहा है.
अस्थाई जेल के रूप में तैयार किए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार कैदियों का इलाज किया जा रहा है. वर्तमान में अस्थाई जेल में 47 कैदी रखे गए हैं, जिनमें 24 कैदियों का इलाज किया जा रहा है.
कैदियों के इलाज और देखभाल के साथ-साथ सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों को आज स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा ट्रेनिंग दी गई. जिसके तहत जेल स्टाफ को किस तरह स्वयं की सुरक्षा करना है और किस तरह ड्यूटी के दौरान एहतियात बरतनी है, इसकी जानकारी दी गई.
अस्थाई जेल के उप जेल अधीक्षक योगेंद्र पवार ने बताया कि डॉक्टर की टीम द्वारा जेल स्टाफ को संक्रमण से बचने की ट्रेनिंग दी, जिसमें किस तरह से चीजों का उपयोग करना है और एतियात बरतना है इसके बारे में बताया गया है.