इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दूल्हे ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. परिवार वालों ने आनन-फानन में दुल्हे को अस्पातल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शादी वाले घर में पसरा मातम
जानकारी के मुताबिक घर में रिसेप्शन की तैयारी के दौरान दुल्हे ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. दूल्हे के इस कदम के बाद परिवार में मातम पसर गया. परिजनों का कहना है कि युवक की शादी परसों हुई है और घर में रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी. परिवार के कई सदस्य तैयारी में जुटे हुए थे, लेकिन इसी दौरान युवक ने जहर खा लिया.
परिवार वालों ने बिना पूछ कराई थी शादी
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि युवक के परिवार वालों ने उसकी शादी उससे बिना पूछे की है. वह इस शादी से खुश नहीं था. इसी के चलते उसने जहर खाने का फैसला लिया. फिलहाल अभी उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
मछली पकड़ने गए मछुआरे ने छोड़ा जिंदगी का साथ, किया सुसाइड
मामले के सामने आने के बाद पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है. वहीं युवक के ठीक होने के बाद पुलिस उसका भी बयान लेगी.