इंदौर। जिले में अनाज की दलाली करने वाले एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. भरत सिंघल को आरोपी रानू अग्निहोत्री और विनोद जयसवाल देर रात किसी अंजान जगह ले गए जहां दोनों ने भरत के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद आरोपी अधमरी हालत में भरत को छोड़कर भाग गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद भरत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना से सम्बंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
पूरा मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित छावनी अनाज मंडी का है जहां भरत सिंह अनाज की दलाली करता है. जानकारी के मुताबिक आरोपी रानू अग्निहोत्री और विनोद जायसवाल से भरत का एक लाख रुपए का लेनदेन था, जिसमें से भरत 50 हजार का भुगतान कर चुका था. बकाया राशि अदा नहीं कर पाने पर आरोपियों ने भरत के साथ मारपीट की जिससे भरत के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं.
आरोपी रानू अग्निहोत्री कांग्रेस के प्रदेश सचिव गोलू अग्निहोत्री का भाई बताया जा रहा है. घायल की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.