इंदौर। इंदौर के तिलक नगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने तिलक नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अपनी परेशानी को लेकर वो कई बार पुलिस थाने के चक्कर काट चुकी है, लेकिन पुलिस उसकी सुनने को तैयार नहीं है. लिहाला अब युवती ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उनसे तिलकनगर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं.
युवती का कहना है कि पास में रहने वाले कुछ जो कसाई खाना चलाते हैं वो लोग उसके घर के सामने नशा करने के बाद गालीगलौच करते हैं. विरोध करने पर उसके साथ कई बार गलत काम करने की कोशिश की गई और जान से मारने की धमकी तक दी गई है. युवती का कहना है कि शाम के पांच बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो जाता है.
जब युवती इस बात की शिकायत करने थाने जाती है तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय उसे वापस घर भेज देती है. युवती का आरोप है कि वो उन अनाथ कुत्तों का सहारा जो जिनकी कोई देखभाल नहीं करता. उसके पास करीब 40 कुत्ते हैं, जिनकी वो देखभाल करती है. एनिमल वेलफेयर में भी वो कई बार शिकायत कर चुकी है, लेकिन किसी भी ने उसकी मदद नहीं की.
युवती ने आरोप लगाया कि कुत्ते के छोटे बच्चे गायब हो रहे हैं. उसने आरोप लगाया कि पास में रहने वाले कुछ लोगों ने कुत्तों को मारा है. इस बात की शिकायत पुलिस में करने पर उसे धमकाया गया. युवती का कहना है कि पास में ही कुछ लोग कसाईखाना खोल कर रखे हैं. आए दिन उसके घर के सामने ये लोग आकर गाली-गलौच करते हैं.
युवती अकेली रहती इससे पहले भी वो एक वीडियो वायरल कर चुकी है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. युवती द्वारा तिलक नगर पुलिस पर लगाए गए संगीन आरोपों को एएसपी राजेश रघुवंशी ने सिरे से खारिज करते हुए गलत करार दिया है. युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी है और मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है.