ग्वालियर। पंजीयन विभाग के अधिकारी के बेटे को सोशल मीडिया पर दिल्ली की मॉडल से दोस्ती महंगी पड़ गई. युवती ने वीडियो कॉलिंग कर बातचीत की, फिर वीडियो कॉलिंग के दौरान ही युवती अपने कपड़े उतारने लगी. इसके बाद वीडियो एडिट कर अधिकारी के बेटे को न्यूड वीडियो दिखाया. अब युवती अधिकारी के बेटे को ब्लैकमेल कर बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही है. वहीं अधिकारी के बेटे ने परेशान होकर इस मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच की साइबर सेल पुलिस से की है. क्राइम ब्रांच थाने ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डेटिंग एप से बातें हुईं शुरू
दरसअल, शहर ग्वालियर में रहने वाले पंजीयन विभाग के अधिकारी के 20 वर्षीय बेटा रवि छात्र है. वहीं अधिकारी के बेटे को सात दिन पहले सोशल मीडिया के डेटिंग एप का लिंक मोबाइल पर आया था. अधिकारी के बेटे ने उस एप को डाउनलोड कर अपनी प्रोफाइल बना ली, जिसके बाद उसके मोबाइल पर सिमरन नाम की युवती ने चैटिंग करने के लिए एक मैसेज भेजा.
युवती ने खुद को बताया दिल्ली की मॉडल
मैसेज करने वाली सिमरन ने छात्र से दोस्ती में अपनी रूचि दिखाई. साथ ही युवती ने अपने आप को दिल्ली में मॉडल होना बताया. वहीं चैटिंग करने वाली युवती सिमरन के प्रोफाइल पर जो फोटो लगा था. वह कहीं समुद्र तट की फोटोशूट का लगाया हुआ था. इसके बावजूद भी युवक उससे बात करने लगा. अगले दिन मॉडल युवक से वीडियो चैटिंग के माध्यम से बात करने की बात कहने लगी, जिस पर युवक उससे वीडियो कॉलिंग पर बात करने के लिए तैयार हो गया.
वीडियो कॉल से युवती ने किया ब्लैकमेल
बता दें कि जब मॉडल और युवक की वीडियो कॉल पर चैट शुरू हुई तो मॉडल ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए. यह देखकर युवक घबरा गया और उसने कॉल कट कर दी. कुछ देर बाद युवक के मोबाइल पर एक वीडियो आया. जिसमें मॉडल के साथ युवक भी अश्लील वीडियो चैट करता दिख रहा था. जबकि युवक ने मॉडल के साथ ऐसा कुछ किया ही नहीं था.
युवती ने दी बदनाम करने की धमकी
युवक के मोबाइल एक कॉल आया. कॉल पर युवती ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इतना ही नहीं मॉडल ने युवक के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत करने की बात भी कही. परेशान होकर युवक ने अपने मोबाइल से युवती का नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया. दो दिन पहले युवती ने एक दूसरे नंबर से युवक को फिर से कॉल किया. इस बार मॉडल ने युवक को उसके रिश्तेदारों में बदनाम करने की धमकी दी.
सरफिरा आशिक गिरफ्तार, युवती को कर रहा था ब्लैकमेल
युवती की धमकियों से युवक काफी घबरा गया. उसकी हालत देखकर परिजनों ने उससे घबराने का कारण पूछा तो युवक ने सारी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद युवक ने अपने परिजनों के साथ क्राइम ब्रांच पुलिस की साइबर सेल में शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.