इंदौर। जिले के सांवेर रोड स्थित एक फैक्ट्री में अचानक से गैस लीकेज हो गई, इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले 4 मजदूर गैस की चपेट में आ गए, जिसके कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गई, जिसके बाद घायल मजदूरों को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई.
दरअसल इंदौर के सांवेर रोड स्थित सत्य मित्र केमिकल फैक्ट्री में शनिवार देर शाम केमिकल गैस लीकेज होने से 4 मजदूरों की आंख की रोशनी चली गई, 4 मजदूरों को दिखना बंद हुआ तो उन्हें तुरंत अरविंदो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अस्पताल में मजदूरों से मिलने के लिए पहुंचे और इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए एक आवेदन थाने पर भी दिया.
निर्माणाधीन काॅम्प्लेक्स में मिट्टी धसने से हादसा, 1 मजदूर की मौत
बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि केमिकल फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे और ना ही कंपनी मालिक ने मजदूरों का बीमा या पीएफ नियमों के मुताबिक करवा रखा था. इस पूरे मामले की जांच बाणगंगा थाने पर करने के लिए आवेदन दिया गया है. उनका कहना है कि लापरवाही पूर्वक काम लेने के कारण मजदूरों की आंखों की रोशनी चली गई है और इसलिए इस पूरे मामले में जांच की मांग करते हैं. वही बाणगंगा पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है इसकी जांच की जाएगी अगर जांच में कोई भी दोषी पाया जाता है उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.