इंदौर। मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में जी-20 की बैठक होना है. उसमें कई देशों के मंत्री सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. लिहाजा इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए, उसको देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने योजना बना ली है. जहां सीसीटीवी के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को संभाला आ जाएगा, तो वहीं ड्रोन और पुलिस बल भी भारी तादाद में क्षेत्र में तैनात रहेगा.
इंदौर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था: इंदौर में आगामी कुछ दिनों में होने वाली जी-20 की बैठक में शामिल होने 29 देशों के मंत्री आ रहे हैं. वहीं 29 देशों के मंत्री के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस बैठक में शामिल होंगे. इन्हीं की सुरक्षा को लेकर इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. वहीं G 20 की बैठक में सीसीटीवी और कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरी बैठक में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही इस बैठक के मद्देनजर रिजर्व पुलिस बल भी लगाया जाएगा.
यहां पढ़ें... |
तीन दिनों तक चलेगी बैठक: इंदौर में आगामी 19, 20 और 21 जुलाई को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में जी-20 की बैठक का आयोजन होना है. जिसमें पहले 2 दिन अलग-अलग देशों के एग्जीक्यूटिव यहां विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. वहीं तीसरे और अंतिम दिन 29 देशों के मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे. विश्व स्तर पर होने वाली इस बैठक को लेकर पुलिस विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. जिसके तहत सीसीटीवी और व्यापक पुलिस बल की सहायता से पूरी बैठक की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा. वहीं आज मीडिया से चर्चा करते हुए क्राइम ब्रांच डीसीपी ने बताया कि "सीसीटीवी सहित अन्य एडवांस तकनीक के माध्यम से पूरी बैठक पर निगरानी रखी जाएगी. साथ ही रिजर्व पुलिस बल की सहायता से भी इस बैठक में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा."