इंदौर। लखनऊ का रहने वाला जैद मोहम्मद इंदौर की रहने वाली एक लड़की से मुलाकात करने के लिए आया था. इस बारे में जानकारी जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. जब युवक के बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि वह मूलतः लखनऊ का रहने वाला है और इंस्टाग्राम पर उसने हिंदू नाम से तकरीबन तीन से चार आईडी बना रखी हैं. उन्हीं आइडी के माध्यम से वह हिंदू युवतियों से दोस्ती करता था और उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनके साथ गलत हरकत करता था.
अब तक चार लड़कियों को फंसाया : जांच में सामने आया है कि उसने अब तक 4 लड़कियों को निशाना बनाया है. वहीं पूरे मामले में एक पीड़िता सामने आई है. उसने एमआईजी थाना पुलिस को शिकायत की है. एमआईजी पुलिस काफी बारीकी से जांच- पड़ताल करने में जुटी हुई है. युवक ने राहुल बन कर हिंदू युवती से दोस्ती की और 2 दिन से वह इंदौर में ही रह रहा था. इस दौरान उसने युवती के परिजनों से भी राहुल बनकर मुलाकातें की, लेकिन इसी दौरान युवती को युवक पर कुछ शंका हुई तो उसने युवक के बारे में जानकारी खंगाली.
Drink and Drive बैक करने के दौरान अनियंत्रित हुई कार, कुएं में गिरी कार सवार युवक की मौत
युवती को लग गई भनक : युवती को जब उसके धर्म के बारे में जानकारी लगी तो उसने पूरे मामले की शिकायत हिंदूवादी संगठन के नेताओं के साथ पुलिस को कर दी. इसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, अब एमआईजी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार लव जेहाद से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस भी जब ऐसे मामले सामने आते हैं तो पड़ताल करते हुए संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज करती है. लेकिन मामले फिर भी बढ़ते जा रहे हैं. (Friendship with girl by becoming a Hindu) (Cases of love jihad in Indore)