ETV Bharat / state

Online Fraud Indore: केदारनाथ-वैष्णो देवी यात्रा के लिए की हेलीकॉप्टर की बुकिंग, लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट से उड़ गए चार लाख रुपए - अधिकृत वेबसाइट पर ही जाएं

इंदौर में लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में केदारनाथ और वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी की वारदात सामने आई है. इस मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल में शिकायत की गई है. साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है. (Fraud of helicopter booking Indore) (Fraud complaint cyber cell) (Helicopter booking Kedarnath)

Fraud of helicopter booking Indore
हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 5:43 PM IST

इंदौर। केदारनाथ और वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग के नाम पर शहर के दो लोग ठगी का शिकार हुए हैं. मामला साइबर सेल के पास पहुंचा. साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के एक होटल व्यापारी और एक उद्योगपति ने कुछ दिन पहले वैष्णो देवी मंदिर और केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग एक साइट से की थी.

लिंक ओपन करने पर कट गए रुपए : इसके बाद दोनों को रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक भेजी गई थी. जैसे ही उन लोगों ने लिंक पर क्लिक किया. दोनों के खातों से दो- दो लाख रुपये निकल गए, लेकिन टिकट का कोई मैसेज नहीं आया. दोनों ने मामले की शिकायत साइबर सेल से की. साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है. साइबर सेल के एसपी का कहना है कि ठगी का एक नया तरीका सामने आया है. इससे पहले लॉटरी, सामान बेचने और बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ चुके हैं.

Viral Video: टीकमगढ़ जेल में कैदी का हंगामा, पेड़ पर चढ़ कैदी ने जेल प्रशासन पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, बुलानी पड़ी SDRF

अधिकृत वेबसाइट पर ही जाएं : ठगों ने कई नामी कंपनियों से मिलते -जुलते फर्जी साइट बना रखी हैं. लोगों को जागरूक भी किया जाता है कि अधिकृत वेबसाइट से ही टिकट की बुकिंग करें, नहीं तो ठगी के शिकार हो सकते हैं. इसके बाद भी लोग ठगो के झांसों में आ जाते हैं. (Fraud of helicopter booking Indore) (Fraud complaint cyber cell) (Helicopter booking Kedarnath)

इंदौर। केदारनाथ और वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग के नाम पर शहर के दो लोग ठगी का शिकार हुए हैं. मामला साइबर सेल के पास पहुंचा. साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के एक होटल व्यापारी और एक उद्योगपति ने कुछ दिन पहले वैष्णो देवी मंदिर और केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग एक साइट से की थी.

लिंक ओपन करने पर कट गए रुपए : इसके बाद दोनों को रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक भेजी गई थी. जैसे ही उन लोगों ने लिंक पर क्लिक किया. दोनों के खातों से दो- दो लाख रुपये निकल गए, लेकिन टिकट का कोई मैसेज नहीं आया. दोनों ने मामले की शिकायत साइबर सेल से की. साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है. साइबर सेल के एसपी का कहना है कि ठगी का एक नया तरीका सामने आया है. इससे पहले लॉटरी, सामान बेचने और बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ चुके हैं.

Viral Video: टीकमगढ़ जेल में कैदी का हंगामा, पेड़ पर चढ़ कैदी ने जेल प्रशासन पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, बुलानी पड़ी SDRF

अधिकृत वेबसाइट पर ही जाएं : ठगों ने कई नामी कंपनियों से मिलते -जुलते फर्जी साइट बना रखी हैं. लोगों को जागरूक भी किया जाता है कि अधिकृत वेबसाइट से ही टिकट की बुकिंग करें, नहीं तो ठगी के शिकार हो सकते हैं. इसके बाद भी लोग ठगो के झांसों में आ जाते हैं. (Fraud of helicopter booking Indore) (Fraud complaint cyber cell) (Helicopter booking Kedarnath)

Last Updated : Jun 18, 2022, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.